Loading election data...

श्रीलंका बाढ : मरने वालों की संख्या 82 पहुंची

कोलंबो : श्रीलंका में भूस्खलन के बाद मलबे में फंसे शवाें को निकालने में राहतकर्मी जुटे हुए हैं. भारी बारिश से आई बाढ में मरने वालों की संख्या आज बढ़कर 80 के पार चली गयी.जबकि 118 लोग अब भी लापता हैं. इस बीच, भारत सहित पूरे विश्व ने लाखों विस्थापिताें के लिए मदद का हाथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2016 5:04 PM

कोलंबो : श्रीलंका में भूस्खलन के बाद मलबे में फंसे शवाें को निकालने में राहतकर्मी जुटे हुए हैं. भारी बारिश से आई बाढ में मरने वालों की संख्या आज बढ़कर 80 के पार चली गयी.जबकि 118 लोग अब भी लापता हैं. इस बीच, भारत सहित पूरे विश्व ने लाखों विस्थापिताें के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है.

श्रीलंका में पिछले सप्ताह से भारी बारिश हुई जिससे भूस्खलन की घटनाओं में कई लोग दब गये. श्रीलंकाई सेना और अन्य राहत दलों ने सबसे ज्यादा प्रभावित केगाले जिले में कल देर रात 13 और शव निकाले. आपदा प्रबंधन केंद्र ने कहा कि भूस्खलन में मरने वालाें की संख्या 82 हो गयी. जबकि 118 अब भी लापता हैं.

केंद्र के प्रवक्ता प्रदीप कोडिपिली ने कहा कि बाढ और भूस्खलन से देशभर में करीब तीन लाख 40 हजार लोग विस्थापित हुए हैं. अधिकारियों ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि राहतकर्मी कुछ प्रभावित क्षेत्राें में अब पहुंचे हैं.

Next Article

Exit mobile version