थाईलैंड के स्कूल में आग, 17 लड़कियों की मौत
थाईलैंड के अधिकारियों के मुताबिक़ एक स्कूल की डारमिटरी में लगी आग में 17 बच्चियों की मौत हो गई. उत्तरी थाईलैंड के एक निजी स्कूल में हुई इस घटना में कुछ छात्राएं घायल भी हुई हैं और कुछ लापता है. चियांग राई में स्थित दो मंजिला इमारत में जब आग लगी तो छात्राएं सो रही […]
थाईलैंड के अधिकारियों के मुताबिक़ एक स्कूल की डारमिटरी में लगी आग में 17 बच्चियों की मौत हो गई.
उत्तरी थाईलैंड के एक निजी स्कूल में हुई इस घटना में कुछ छात्राएं घायल भी हुई हैं और कुछ लापता है.
चियांग राई में स्थित दो मंजिला इमारत में जब आग लगी तो छात्राएं सो रही थीं. इस घटना में मारी गई छात्राओं की उम्र छह से 13 साल के बीच है.
चियांग राय के वियांग पा पाओ ज़िले के पुलिस कमांडर प्रयाद सिंगसिन ने एएफ़पी को बताया, ” आग क़रीब 11 बजे रात को लगी. इसमें जलकर 17 छात्राओं की मौत हो गई और दो अब भी लापता हैं. आग से पांच छात्राएं घायल हुई हैं ”
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)