19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टांप पेपर के ज़रिए सोनिया के प्रति निष्ठा जताई

मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए इस साल की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में राज्य बोर्डों को रियायत से जुड़े अध्यादेश को राष्ट्रपति की मंजूरी, असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के शपथ समारोह और दिल्ली में एक एयर एंबुलेंस की क्रैश लेंडिग की खबरों को दिल्ली से प्रकाशित हुए अंग्रेज़ी अखबारों ने प्रमुखता दी है. ‘द […]

Undefined
स्टांप पेपर के ज़रिए सोनिया के प्रति निष्ठा जताई 7

मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए इस साल की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में राज्य बोर्डों को रियायत से जुड़े अध्यादेश को राष्ट्रपति की मंजूरी, असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के शपथ समारोह और दिल्ली में एक एयर एंबुलेंस की क्रैश लेंडिग की खबरों को दिल्ली से प्रकाशित हुए अंग्रेज़ी अखबारों ने प्रमुखता दी है.

Undefined
स्टांप पेपर के ज़रिए सोनिया के प्रति निष्ठा जताई 8

‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की एक ख़बर के मुताबिक पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने वाले कांग्रेस के विधायकों ने शपथपत्र के ज़रिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के प्रति निष्ठा ज़ाहिर की है.

अख़बार के मुताबिक विधायकों ने 100 रुपये के स्टांप पेपर पर दर्ज़ बयान में कहा है कि वो पार्टी विरोधी गतिविधियों में हिस्सा नहीं लेंगे. अख़बार ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के हवाले से बताया है कि शपथपत्र पर दस्तख्त करने का फैसला राज्य पदाधिकारियों, विधायकों और जिलाध्यक्षों की बैठक में सामूहिक तौर पर लिया गया. अखबार ने ख़बर के साथ शपथपत्र की तस्वीर भी लगाई है.

Undefined
स्टांप पेपर के ज़रिए सोनिया के प्रति निष्ठा जताई 9

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) से राज्य बोर्डों को एक साल के लिए बाहर रखने के अध्यादेश को मंजूरी दे दी है.‘द हिंदू’ की लीड ख़बर यही है. ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ ने भी इसे अपनी पहली ख़बर बनाया है.

Undefined
स्टांप पेपर के ज़रिए सोनिया के प्रति निष्ठा जताई 10

पटना से दिल्ली आ रही एक एयर एंबुलेंस को मंगलवार को दिल्ली के नज़फगढ़ में ‘क्रैश लैंड’ करना पड़ा. एंबुलेंस में सात लोग सवार थे. अख़बारों ने इस ख़बर को भी पहले पन्ने पर जगह दी है. ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ ने इसे पहले पन्ने पर दूसरी खबर बनाया है. ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ ने पहले पन्ने पर एंबुलेस की तस्वीर छापी है. ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ और ‘द हिंदू’ ने भी तस्वीर के ज़रिए पहले पन्ने पर इस ख़बर का जिक्र किया है.

असम में मंगलवार को सर्बानंद सोनोवाल ने मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है. इस ख़बर को भी पहले पन्ने पर जगह मिली है.

Undefined
स्टांप पेपर के ज़रिए सोनिया के प्रति निष्ठा जताई 11

‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की पहली खबर दिल्ली के लाजपत नगर में सोमवार को हुई एक घटना की है. इसमें जानकारी दी गई है कि 1085 रुपये के बिल को लेकर हुए विवाद की वजह से चार लोगों ने एक व्यक्ति की गोली हत्या कर दी. हमलावर नशे की हालत में थे. अखबार के मुताबिक इस घटना ने 16 साल के एक किशोर को अनाथ बना दिया है, जो मरने वाले का दत्तक पुत्र था. बारह दिन पहले ही उसे गोद लेने वाली महिला की भी मौत हो गई.

‘द इंडियन एक्सप्रेस’ ने अपनी एंकर ख़बर में गुजरात के एक ऐसे स्कूल का जिक्र किया है जहां दसवीं कक्षा की परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों का प्रतिशत सबसे ज्यादा है. अख़बार के मुताबिक स्कूल के 358 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे जिनमें से सिर्फ 19.27 फ़ीसदी यानी 69 छात्र ही पास हुए. अख़बार के मुताबिक छोटा उदयपुर जिले के इस स्कूल में 125 छात्र नदी पारकर पढ़ने जाते हैं.

Undefined
स्टांप पेपर के ज़रिए सोनिया के प्रति निष्ठा जताई 12

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल-9 के फाइनल में जगह बना ली है. बैंगलोर की टीम ने मंगलवार को खेले गए मुक़ाबले में गुजरात लॉयन्स को चार विकेट से मात दी. ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ ने जीत के हीरो रहे एबी डिविलियर्स की तस्वीर के जरिए इस खबर को पहले पन्ने पर जगह दी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें