मकानमालिक ने कर्मचारी और खुद को मारी गोली, दोनों की मौत

लंदनडेरी (अमेरिका) : अपने घर पर काम करने आए तेल कंपनी के एक कर्मचारी को गोली मारने के बाद खुद को गोली मारकर घायल कर लेने वाले व्यक्ति की मौत हो गई है. यह जानकारी अधिकारियों ने दी है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को लंदनडेरी स्थित अपने घर में कर्मचारी की हत्या करने वाले मकानमालिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2016 10:51 AM

लंदनडेरी (अमेरिका) : अपने घर पर काम करने आए तेल कंपनी के एक कर्मचारी को गोली मारने के बाद खुद को गोली मारकर घायल कर लेने वाले व्यक्ति की मौत हो गई है. यह जानकारी अधिकारियों ने दी है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को लंदनडेरी स्थित अपने घर में कर्मचारी की हत्या करने वाले मकानमालिक रिचर्ड वर्विले (69) को मानसिक स्वास्थ्य से जुडी कई समस्याएं थीं. उसने खुद को भी मारने की कोशिश की. उसने पुलिस को एक घंटे तक उलझाए रखा. वर्विले को मेसाचुसेट्स के अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कल उसकी मौत हो गयी थी. पुलिस और एसडब्ल्यूएटी टीम के सदस्य मंगलवार को वर्विले के घर पहुंचे थे.

पुलिस की गतिविधि के चलते वर्विले के मकान के आसपास के इलाके को खाली करवा लिया गया था और पास के कई स्कूलों को बंद कर दिया गया था. पडोसियों ने पुलिस को बताया कि सिटी फ्यूल की एक वैन वर्विले के घर आई थी और कुछ ही देर बाद उन्होंने गोली चलने की आवाज सुनी. अटॉर्नी जनरल के कार्यालय ने कहा कि वर्विले ने डेनियल राबिदियू की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को गोली मार ली.

जिस समय डेनियल को गोली मारी गई, उस समय वह हीटिंग सिस्टम पर काम कर रहा था. वरिष्ठ सहायक अटॉर्नी जनरल जेफरी स्ट्रेलजिन ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि मकान मालिक ने उस व्यक्ति को गोली मार दी, जो कुछ काम करने आया था. इसके बाद उसने खुद को गोली मार ली. यह जानबूझकर की गई हत्या-आत्महत्या का मामला लगता है.’ डेनियल की पत्नी ने कहा कि उसे अपने पति और वर्विले के पूर्व संपर्क के बारे में कुछ नहीं पता. उसने कहा कि उसके पति (59) की मौत नहीं होनी चाहिए थी. गोलीबारी की वजह का पता नहीं चल पाया है.

Next Article

Exit mobile version