ट्रंप को उम्मीदवारी के लिए ‘ज़रूरी समर्थन मिला’

अमरीका में डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से उम्मीदवारी हासिल करने के लिए पर्याप्त प्रतिनिधियों का समर्थन हासिल कर दिया है. गुरुवार को नॉर्थ डकोटा में ट्रंप ने राज्य के उन 15 प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया जिनकी वजह से वो ‘सबसे ऊपर पहुंच गए हैं’. इससे पहले अमरीकी समाचार एजेंसी एपी ने अनुमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2016 9:52 AM
undefined
ट्रंप को उम्मीदवारी के लिए 'ज़रूरी समर्थन मिला' 4

अमरीका में डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से उम्मीदवारी हासिल करने के लिए पर्याप्त प्रतिनिधियों का समर्थन हासिल कर दिया है.

गुरुवार को नॉर्थ डकोटा में ट्रंप ने राज्य के उन 15 प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया जिनकी वजह से वो ‘सबसे ऊपर पहुंच गए हैं’.

इससे पहले अमरीकी समाचार एजेंसी एपी ने अनुमान जताया कि ट्रंप को 1,238 रिपब्लिकन प्रतिनिधियों का समर्थन मिल गया है जो उम्मीदवारी हासिल करने के लिए ज़रूरी प्रतिनिधियों से एक ज्यादा है.

जुलाई में होने वाले रिपब्लिकन पार्टी के सम्मेलन में उम्मीदवार का फैसला होगा.

सार्वजनिक पद का कोई अनुभव न रखने वाले ट्रंप ने 16 अन्य दावेदारों को पछाड़ कर यहां तक का सफ़र तय किया है.

ट्रंप को उम्मीदवारी के लिए 'ज़रूरी समर्थन मिला' 5

अगर ट्रंप को रिपब्लिकन उम्मीदवारी मिल जाती है तो उनका मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से अमरीका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन या बर्नी सैंडर्स में से किसी एक से होगा.

क्लिंटन और सैंडर्स डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की रेस में शामिल हैं.

न्यूयॉर्क के अरबपति कारोबारी ट्रंप ने बुधवार को कहा था कि वे 7 जून को कैलिफोर्निया प्राइमरी चुनाव से पहले में टीवी डिबेट में सैंडर्स के ख़िलाफ़ अपनी बात रखने के लिए तैयार हैं.

ट्रंप को उम्मीदवारी के लिए 'ज़रूरी समर्थन मिला' 6

इसके जबाव में सैंडर्स ने कहा था, "हो जाए."

गुरुवार को ट्रंप ने कहा, "बर्नी के साथ बहस करने में समस्या? वो हारने वाले हैं."

रिपब्लिकन नेता ने अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की इस बात का जवाब भी दिया कि अन्य देशों के नेता ट्रंप की वजह से परेशान हैं. उन्होंने कहा,"ये तो अच्छी बात है."

ट्रंप ने कहा, "राष्ट्रपति ओबामा को कुछ पता ही नहीं है. हमारी इस सुंदर दुनिया में बहुत सारे देश हमारा ग़लत फ़ायदा उठा रहे हैं."

उन्होंने कहा, "इन देशों के साथ हम अच्छे रिश्ते रखेंगे, लेकिन अगर वो इस दोस्ताना तरीके से भी परेशान होंगे तो ये तो अच्छी बात है, बुरी नहीं."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version