17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफ्रीकी देशों का ग़ुस्सा और ‘पनामा पंच’

मोदी सरकार के दो साल, दिल्ली में अफ्रीकी लोगों पर हमलों का विरोध और राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का चीन दौरा आज के अख़बारों की बड़ी सुर्खियां हैं. ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ ने दिल्ली में अफ्रीकी छात्रों पर हुए हालिया हमलों के सिलसिले मेंअफ्रीकी देशों की नाराज़गी को तवज्जो दी है. अख़बार ने पिछले दिनों दिल्ली में कांगों […]

Undefined
अफ्रीकी देशों का ग़ुस्सा और 'पनामा पंच' 5

मोदी सरकार के दो साल, दिल्ली में अफ्रीकी लोगों पर हमलों का विरोध और राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का चीन दौरा आज के अख़बारों की बड़ी सुर्खियां हैं.

‘हिंदुस्तान टाइम्स’ ने दिल्ली में अफ्रीकी छात्रों पर हुए हालिया हमलों के सिलसिले मेंअफ्रीकी देशों की नाराज़गी को तवज्जो दी है.

अख़बार ने पिछले दिनों दिल्ली में कांगों के एक नागरिक की पीट पीट कर हत्या की घटना का ज़िक्र करते हुए लिखा है कि अफ्रीकी देशों की नाराज़गी के चलते केंद्र सरकार का ‘अफ्रीका डे सेलेब्रिशन’ भी खटाई में पड़ सकता है.

Undefined
अफ्रीकी देशों का ग़ुस्सा और 'पनामा पंच' 6

साथ ही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का ये बयान भी अख़बार में है कि इस मामले में दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई होगी.

‘इंडियन एक्सप्रेस’ ने लिखा है कि अफ्रीकी राजदूतों नेभारत में अफ्रो फोबिया होने का आरोप लगाया है.

अख़बार लिखता है कि सरकार इस बात पर सहमत हो गई है कि हर तीन महीने में अफ्रीकी राजदूतों से मिल कर उनकी समस्याओं को सुना जाएगा और दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करने का विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का बयान भी इंडियन एक्सप्रेस में है.

इस मुद्दे पर ‘टेलीग्राफ’ ने लिखा है कि अफ्रीकी देश विदेश मंत्री सुषमास्वराज के बयान से संतुष्ट नही हैं क्योंकि भारतीय विदेश मंत्री ने कांगो के नागरिक मसोंदा केटांदा ओलिवर और अन्य लोगों पर हुए हमले को पहले नस्लीय हमला मानने से इनकार कर दिया था.

Undefined
अफ्रीकी देशों का ग़ुस्सा और 'पनामा पंच' 7

इसके अलावा अमिताभ बच्चन पर कांग्रेस के हमले को अख़बार नेपनामा पंच का नाम दिया है.

वहीं ‘एशियन एज’ के पहले पन्ने पर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की तस्वीर छपी है जो इन दिनों चीन के दौरे पर हैं. तस्वीर में राष्ट्रपति गुआंजो के एक मंदिर में रखी प्रतिमाओं को निहार रहे हैं.

तिरुपति, पल्लकाड, धारवाड़, भिलाई, गोवा और जम्मू में खुलेंगे छह नए आईआईटी संस्थान. ये ख़बर भी ‘एशियन एज’ में है.

वहीं ‘ट्रिब्यून’ में पहले पन्ने पर मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर लोगों तक सरकार की उपब्लधियां पहंचाने की केंद्रसरकार की मेगा मुहिम की खबर को प्राथमिकता दी गई है.

Undefined
अफ्रीकी देशों का ग़ुस्सा और 'पनामा पंच' 8

इसके अलावा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का ये बयान भी ‘ट्रिब्यून’ के पहले पन्ने पर है कि उनकी पार्टी पंजाब विधानसभा चुनाव में अपने सहयोगी शिरोमणिअकाली दल की रणनीति के मुताबिक चलेगी.

पंजाब में आम आदमी पार्टी को फायदा होने की भविष्यवाणियों को अमित शाह ने ये कह खारिज किया है कि पंजाब दिल्ली नहीं है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें