बमाको : उत्तरी माली में सैनिकों के वाहन के विस्फोटक की चपेट में आने से पांच सैनिकों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी. सेना के एक बयान के मुताबिक, ‘कल विस्फोटक की चपेट में आने से माली की सेना के दो वाहनों के परखचे उड गए, जिससे माली सेना के पांच सैनिकों की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गए.’
सरकार ने एक बयान में आनसोंगो और इंडेलीमेन के बीच हुए ‘हमले के लिए जिम्मेदार लोगों का पता लगाने और उन्हें न्याय के कटघरे में खडा करने’ का संकल्प जताया है. माली का विशाल निर्जन उत्तरी क्षेत्र तुआरेग-नेतृत्व वाले विद्रोहियों के कब्जे में है जिन्होंने 2012 में अलकायदा से जुडे जिहादी संगठनों से गठजोड कर लिया.