न्यूयार्क में रहती हैं उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन की मौसी

वाशिंगटन : उत्तर कोरिया के प्रमुख नेता किम जोंग उन की मौसी न्यूयार्क में गुमनामी का जीवन व्यतीत कर रही हैं. मीडिया की एक खबर में बताया गया है कि 1998 में देश छोडने के बाद से वह ड्राई क्लीनिंग का व्यापार कर रही हैं. अपने पति री गैंग और तीन बच्चों के साथ रह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2016 12:29 PM

वाशिंगटन : उत्तर कोरिया के प्रमुख नेता किम जोंग उन की मौसी न्यूयार्क में गुमनामी का जीवन व्यतीत कर रही हैं. मीडिया की एक खबर में बताया गया है कि 1998 में देश छोडने के बाद से वह ड्राई क्लीनिंग का व्यापार कर रही हैं. अपने पति री गैंग और तीन बच्चों के साथ रह रही को योंग सूक नाम बदल कर रह रही हैं. वह को योंग हुयी की बहन हैं जो उत्तर कोरिया के पूर्व नेता किम जोंग इल की पत्नियों में से एक और किम जोंग उन की मां की बहन हैं. उत्तर कोरिया के कम्युनिस्ट शासन के करीबी दंपति को स्विटजरलैंड भेज दिया गया था.

दंपति को किम जोंन उन समेत शाही परिवार के सदस्यों की देखभाल के लिए भेजा गया था जो स्विटजरलैंड में पढाई कर रहे थे. किम के बारे में को ने बताया, ‘वह समस्या पैदा करने वाला नहीं था लेकिन वह तुनकमिजाज था और उसमें बर्दास्त करने की क्षमता की कमी थी.’

उन्होंने बताया, ‘जब उसकी मां उससे कहती थी कि उसने काफी खेल लिया और पढाई नहीं कर रहा है तो को का अपना बेटा भी उसी साल पैदा हुआ था और वे दोनों साथ खेलते थे. उन्होंने द वाशिंगटन पोस्ट से बताया, ‘वह और मेरा बेटा बचपन में साथ खेलते थे.’ उन्होंने बताया, ‘मैंने दोनों के डायपर बदले हैं’ को ने बताया कि किम की दिलचस्पी बॉस्केटबॉल में थी. यह स्पष्ट नहीं है कि को शाही परिवार से अलग होकर अमेरिका क्यों आ बसी थीं.

Next Article

Exit mobile version