बलात्कार करने के बाद नन्ही बच्ची को छत से फेंका
कराची : दिल दहलाने वाली एक घटना में पाकिस्तान में आठ साल की एक नन्हीं बच्ची के साथ बलात्कार कर उसे घर की छत से फेंक दिया गया. बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि उसका पहले बलात्कार किया गया। फिर उसे उसके घर की छत से फेंक दिया गया. जिन्ना अस्पताल की […]
कराची : दिल दहलाने वाली एक घटना में पाकिस्तान में आठ साल की एक नन्हीं बच्ची के साथ बलात्कार कर उसे घर की छत से फेंक दिया गया. बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि उसका पहले बलात्कार किया गया। फिर उसे उसके घर की छत से फेंक दिया गया.
जिन्ना अस्पताल की अधिकारी सीमी जमाली ने बताया, ‘‘डाक्टरों ने यौन हमले का सबूत पाया है. उसे सिर में चोट आई है.” सीमी ने बताया कि जिन्ना अस्पताल में किसी महिला मेडिको लीगल अधिकारी नहीं होने की वजह से बच्ची का शव ऑटोप्सी के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया था. सिविल अस्पताल के एक मेडिको लीगल अधिकारी मुबारक पठान ने बताया कि पुलिस छानबीन कर रही है कि क्यों बच्ची का परिवार और रिश्तेदार ऑटोप्सी के लिए अनिच्छुक थे.
इलाके के पुलिस प्रभारी अस्मतुल्ला मारवात ने बताया कि लडकी के परिवार ने दावा किया था कि वह छत पर खेलने गई थी और वहां से गिर गई थी. मारवात ने कहा, ‘‘हम अब जांच कर रहे हैं.”