चीन में नहीं है ट्रंप की ज्यादा पहचान, फिर भी हैं कुछ प्रशंसक

बीजिंग : अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए संभावित रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के भाषणों में अक्सर चीन का जिक्र आता है. ट्रंप चीन पर अमेरिकी नौकरियों को छीनने और वैश्विक व्यापार में बेईमानी करने का आरोप लगाते रहे हैं. अपने उल-जुलूल भाषणों, उच्च स्तरीय कारोबारों और रिएलिटी टीवी शो के लिए अन्य स्थानों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2016 10:22 AM

बीजिंग : अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए संभावित रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के भाषणों में अक्सर चीन का जिक्र आता है. ट्रंप चीन पर अमेरिकी नौकरियों को छीनने और वैश्विक व्यापार में बेईमानी करने का आरोप लगाते रहे हैं. अपने उल-जुलूल भाषणों, उच्च स्तरीय कारोबारों और रिएलिटी टीवी शो के लिए अन्य स्थानों पर भले ही ट्रंप के बारे में लोग जानने लगे हों लेकिन यदि बात चीन के भीतर की हो तो वहां ट्रंप को एक सार्वजनिक हस्ती के तौर पर अब ही पहचान मिलनी शुरू हुई है.

चीनी अधिकारियों और सरकारी मीडिया ने तो आर्थिक प्रतिशोध की ट्रंप की धमकियों की निंदा की है लेकिन कई चीनी पर्यवेक्षकों को मानवाधिकारों और राजनीतिक स्वतंत्रता को लगभग पूरी तरह दरकिनार किए जाने के बीच आर्थिक मुद्दों पर उनके फोकस में थोडा चमकदार पक्ष नजर आता है. यह उन्हें उनकी संभावित प्रतिद्वंद्वी और डेमोक्रेटिक पार्टी की सदस्य हिलेरी क्लिंटन की तुलना में ज्यादा आकर्षक विकल्प बनाता है. हिलेरी को चीन की साम्यवादी व्यवस्था की कहीं ज्यादा बडी आलोचक माना जाता है.

हांग कांग के फीनिक्स टीवी के राजनीतिक टिप्पणीकार वू जुन ने हाल ही में एक चर्चा के सीधे प्रसारण में कहा, ट्रंप ‘‘असल में चीन के लिए सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रपति साबित हो सकते हैं.” उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा इसलिए है क्योंकि रिपब्लिकन पार्टी ज्यादा व्यावहारिक है और ट्रंप एक उद्योगपति हैं, जो व्यावसायिक हितों को हर अन्य चीज से उपर रखते हैं.”

Next Article

Exit mobile version