13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजयात्रा के दौरान सुरक्षा के मुद्दे पर सऊदी अरब व ईरान में तनाव

रियाद/तेहरान:सउदीअरब व ईरान के बीच हज यात्राके दौरान सुरक्षा के मुद्दे पर तनावपूर्ण स्थितिउत्पन्न हो गयी है. सऊदी अरब ने ईरान के उस फैसले की निंदाकी हैकिवहअपने नागरिकों को इस साल यात्रा पर नहीं भेजेगा. सऊदीअरबने हज के दौरान प्रदर्शन करने और विशेष सुविधाओं की ईरान की मांगकीआलोचना की है.सऊदीअरब के विदेश मंत्री अब्देल अल […]

रियाद/तेहरान:सउदीअरब व ईरान के बीच हज यात्राके दौरान सुरक्षा के मुद्दे पर तनावपूर्ण स्थितिउत्पन्न हो गयी है. सऊदी अरब ने ईरान के उस फैसले की निंदाकी हैकिवहअपने नागरिकों को इस साल यात्रा पर नहीं भेजेगा. सऊदीअरबने हज के दौरान प्रदर्शन करने और विशेष सुविधाओं की ईरान की मांगकीआलोचना की है.सऊदीअरब के विदेश मंत्री अब्देल अल जबैर ने कल जेद्दाह में ईरान की मांग को खारिज करते हुए कहा किइससेहज यात्रा के दौरान अव्यवस्था उत्पन्नहो सकता है.

उल्लेखनीय है कि ईरान के हज और यात्रा संगठन ने घोषणा की थी कि उसके नागरिक इस साल हज यात्रा नहीं करेंगे. इसके साथ ही ईरान ने सऊदी अरब पर गंभीर आरोप लगाये थे. ईरान ने सऊदी अरब पर भेदभाव करने और हज यात्रियों की सुरक्षा की गारंटी नहीं देने का आरोप लगाया है. ध्यान रहे कि पिछले साल हज यात्रा के दौरान भगदड़ में ईरान के सैकड़ों नागरिकों की मौत हो गयी थी, जिसके बाद इन दोनों देशों के संबंध खराब हो गये थे.

उधर, सऊदी अरब ने कहा है कि ईरान हज यात्रा का राजनीतिकरण कर रहा है और वह स्वयं अपने लोगों की हज यात्रा में रोड़े अटका रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें