उत्तर कोरिया का मिसाइल फिर ”फुस्स”
सोल : उत्तर कोरिया ने आज सुबह पूर्वी तट से मध्यम दूरी तक मार करनेवाली मिसाइल का प्रक्षेपण किया, जो सफल नहीं हो सका. इस संबंध में दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने स्थानीय समयानुसार सुबह पांच बजकर 20 मिनट पर एक अज्ञात मिसाइल का प्रक्षेपण करने […]
सोल : उत्तर कोरिया ने आज सुबह पूर्वी तट से मध्यम दूरी तक मार करनेवाली मिसाइल का प्रक्षेपण किया, जो सफल नहीं हो सका. इस संबंध में दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने स्थानीय समयानुसार सुबह पांच बजकर 20 मिनट पर एक अज्ञात मिसाइल का प्रक्षेपण करने की कोशिश की लेकिन ऐसा लगता है कि यह प्रक्षेपण असफल रहा.
जेसीएस ने कहा कि वह हालात की और गहराई से समीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने अधिक जानकारी नहीं दी. दक्षिण कोरिया ने इस प्रक्षेपण के असफल होने की संभावना ऐसे समय में जताई है जब परमाणु एवं मिसाइल विकसित करने की दिशा में उत्तर कोरिया के कदमों ने यह चिंता बढा दी है कि प्योंगयांग एक ऐसी परमाणु मिसाइल के अपने लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में आगे बढ रहा है जिसमें अमेरिका को निशाना बनाने की क्षमता हो.
दक्षिण कोरियाई न्यूज एजेंसी योन्हाप की माने तो प्रक्षेपण किया गया मिसाइल मध्यम दूरी तक मार करनेवाली मुसुदन मिसाइल थी. इधर जापान की सरकारी प्रसारणकर्ता एनएचके ने बताया कि जापान ने कल उत्तर कोरिया द्वारा बैलिस्टिक मिसाइल के प्रक्षेपण को देखते हुए अपने सेना को अलर्ट कर दिया था.
आपको बता दें कि उत्तर कोरिया की ओर से पिछले महीने किया गया मिसाइल प्रक्षेपण भी विफल हो गया था जिसकी जानकारी दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने दी थी. इस मिसाइल का प्रक्षेपण उत्तर कोरिया ने उसके संस्थापक के जन्मदिन के अवसर पर किया था.