17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री के दफ़्तर में चली लोगों की झाड़ू

ब्राज़ील की नवगठित सरकार में मंत्री फ़ैबियानो सिलवेरिया ने इस्तीफ़ा दे दिया है. नई सरकार के गठन के बाद इस्तीफ़ा देने वाले वो दूसरे मंत्री है. सिलवेरिया भ्रष्टाचार विरोधी मंत्रालय का कार्यभार संभाल रहे थे लेकिन एक ऑडियो क्लिप के आने के बाद उन्होंने पद से हटने का फ़ैसला किया. इस रिकॉर्डिंग में वो कथित […]

Undefined
मंत्री के दफ़्तर में चली लोगों की झाड़ू 3

ब्राज़ील की नवगठित सरकार में मंत्री फ़ैबियानो सिलवेरिया ने इस्तीफ़ा दे दिया है.

नई सरकार के गठन के बाद इस्तीफ़ा देने वाले वो दूसरे मंत्री है.

सिलवेरिया भ्रष्टाचार विरोधी मंत्रालय का कार्यभार संभाल रहे थे लेकिन एक ऑडियो क्लिप के आने के बाद उन्होंने पद से हटने का फ़ैसला किया.

इस रिकॉर्डिंग में वो कथित तौर पर एक तेल कंपनी पर वित्तीय अनियमितता के मामले की जांच रोकने की कोशिश करते सुनाई दे रहे हैं.

उनके कार्यालय के कर्मचारियों ने सांकेतिक तौर पर उनके कार्यालय में झाड़ू लगाया और उन्हें हटाने की मांग की.

कई सरकारी कर्मचारियों ने विरोध में इस्तीफ़ा की पेशकश भी की थी.

टीवी पर सुनाई गई रिकॉर्डिंग में वो कथित तौर पर सीनेट के स्पीकर रेनान कैलहीरोज़ और पूर्व सीनेटर सर्गियो मचाडो को सलाह दे रहे थे कि जांच को कैसे टाला जा सकता है.

सरकारी तेल कंपनी पेट्रोब्रास में भ्रष्टाचार के मामले में कई बड़े नेताओं के ख़िलाफ़ जांच हो रही है और कई बड़े अधिकारी जेल में हैं.

मचाडो ट्रांसपेट्रो कंपनी के पूर्व अध्यक्ष थे जो पेट्रोब्रास की ही एक कंपनी है और उन पर भ्रष्टाचार की जांच चल रही है.

Undefined
मंत्री के दफ़्तर में चली लोगों की झाड़ू 4

पिछले हफ़्ते इसी तरह की एक और रिकॉर्डिंग आने के बाद योजना मंत्री को इस्तीफ़ा देना पड़ा था.

जिल्मा रुसेफ़ के ख़िलाफ़ महाभियोग प्रस्ताव सीनेट में पारित होने के बाद वो राष्ट्रपति पद से हट गई थीं तब नए अंतरिम राष्ट्रपति मिशेल ट्रेमर की अध्यक्षता में नई सरकार का गठन हुआ था.

रूसेफ़ पर 2014 में दूसरी बार राष्ट्रपति चुनाव लड़ते हुए सरकारी खातों में हेराफेरी का आरोप है, अब उन पर सीनेट में मुक़दमा चलाया जाएगा.

रूसेफ़ का कहना है कि पेट्रोब्रास में भ्रष्टाचार की जांच में बाधा खड़ी करने के लिए उनके खिलाफ़ महाभियोग चलाया जा रहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें