फेक अकाउंट्स को पहचानें

फेसबुक ने हमारा जीवन बहुत मजेदार बना दिया है. नये-नये लोगों से दोस्ती करना, उनसे बातें करना भला किसे पसंद नहीं. लेकिन कई बार यही शौक मुसीबत बन जाता है. ऐसा तब होता है, जब हम गलती से किसी फेक अकाउंट को एड कर लेते हैं. ये फेक अकाउंट आपको तरह-तरह से नुकसान पहुंचाते हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2014 10:20 AM
an image

फेसबुक ने हमारा जीवन बहुत मजेदार बना दिया है. नये-नये लोगों से दोस्ती करना, उनसे बातें करना भला किसे पसंद नहीं. लेकिन कई बार यही शौक मुसीबत बन जाता है. ऐसा तब होता है, जब हम गलती से किसी फेक अकाउंट को एड कर लेते हैं. ये फेक अकाउंट आपको तरह-तरह से नुकसान पहुंचाते हैं. इसलिए किसी को भी एड करने के पहले जांच लें.

सबसे अधिक उपयोग में आनेवाली सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक पर रियल लोगों के साथ ही बड़ी संख्या में फेक अकाउंट्स मौजूद हैं. ये अकाउंट्स लोगों को परेशान करते हैं और उनकी छवि खराब करने का काम करते हैं. कई बार ये फेक अकाउंट आपके आइडी को हैक कर लेते हैं और उससे गलत-गलत फोटोज, वीडियो आपके दोस्तों को भेज देते हैं. इन्हें गलती से भी एड कर लेना आपके लिए बहुत बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता है. अधिक-से-अधिक दोस्त बनाने के चक्कर में, नये लोगों को जानने की इच्छा में हम भी बिना कुछ पड़ताल किये, सीधे लोगों को एड कर लेते हैं. यही आदत हमें मुसीबत में डालती है. अब आप पूछेंगे कि आखिर कैसे पता लगाया जाये कि सामनेवाले ने फेक अकाउंट बनाया है. हम आपको यहां बता रहे हैं कि आप फेक अकाउंट का पता कैसे लगाएं.

सबसे पहले आप सामनेवाला का प्रोफाइल फोटो देखें. अगर पूरे फोटो एलबम में उस व्यक्ति का केवल एक ही फोटो है और बाकि सब फोटोज दूसरी तरह के हैं जैसे फ्लावर्स, सीनरी आदि तो यह फेक प्रोफाइल हो सकता है.

अब आप स्टेटस अपडेट, वॉल पोस्ट व कमेंट्स पर गौर करें. अगर सामनेवाले ने लंबे समय से कोई स्टेटस अपलोड नहीं किया है, न ही किसी और के फोटो या स्टेटस पर कुछ लिख रहा है, सिर्फ अपनी वॉल पर फोटो व वीडियो शेयर किये जा रहा है, तो सावधान हो जाएं, यह फेक अकाउंट हो सकता है.

अगर यूजर सिर्फ दोस्तों को एड करने का काम कर रहा है. उसने कोई पेज या ग्रुप लाइक नहीं किया है, तो अकाउंट फेक है.

अब आप यूजर की फ्रेंड लिस्ट देखें. अगर उसके 95 प्रतिशत फ्रेंड्स ओपोजिट जंडर के हैं, तो यह अकाउंट फेक है.

आप उसकी अन्य जानकारियां जैसे स्कूलिंग, एजुकेशन, ऑफिस, सिटी आदि देख कर भी पता लगा सकते हैं कि अकाउंट रियल नहीं है.

अगर यूजर ने प्रोफाइल पिक किसी खास तरीके का लगा रखा है, तो आप गूगल में भी यह फोटो तलाश सकते हैं, क्योंकि कई लोग फेक अकाउंट गूगल से फोटो निकाल कर ही बनाते हैं.

अगर यूजर आपको बार-बार रिक्वेस्ट भेज रहा हो और मैसेज में पूछे कि ‘क्या मैं आपकी दोस्त बन सकती हूं? क्या आप मुङो अपने बारे में बतायेंगे?’ तो समझ जाये कि अकाउंट फेक है.

Exit mobile version