चाड: हज़ारों की हत्या के दोषी पूर्व राष्ट्रपति को उम्रक़ैद
चाड के पूर्व राष्ट्रपति हिसेन हाब्रे को मानवता के ख़िलाफ़ अपराध का दोषी पाया गया है और उम्रक़ैद की सज़ा सुनाई गई. सेनेगल की राज़धानी डकार में अफ़्रीकी संघ समर्थित एक अदालत ने ये फ़ैसला सुनाया. हाब्रे 1982 से 1990 तक चाड के शासक रहे. जज ने इस दौरान उन्हें बलात्कार, यौन शोषण और हज़ारों […]
चाड के पूर्व राष्ट्रपति हिसेन हाब्रे को मानवता के ख़िलाफ़ अपराध का दोषी पाया गया है और उम्रक़ैद की सज़ा सुनाई गई.
सेनेगल की राज़धानी डकार में अफ़्रीकी संघ समर्थित एक अदालत ने ये फ़ैसला सुनाया.
हाब्रे 1982 से 1990 तक चाड के शासक रहे. जज ने इस दौरान उन्हें बलात्कार, यौन शोषण और हज़ारों लोगों की हत्या करवाने का दोषी करार दिया.
हाब्रे पर आरोप है कि उन्होंने अपने इस आठ साल के शासन काल में 40 हज़ार लोगों का कत्ल करवाया.
जैसे ही हिसेन हाब्रे को जज ने उम्रक़ैद की सज़ा सुनाई कोर्ट में मौजूद लोग ख़ुशी से चिल्लाने लगे और ज़ोर-ज़ोर से तालियां बजाने लगे.
पीड़ितों की वकील जैकलीन माउदेनिया ने कहा, "पूरे अफ़्रीका में इस फ़ैसले से बेहद ख़ुशी है क्योंकि हमने पूरे विश्व में और ख़ास तौर से चाड में संदेश दिया कि तानाशाहों का क्या अंजाम होता है. हर तरफ़ ख़ुशी है, उत्साह है."
मारे गए लोगों के परिवार वालों ने भी फ़ैसले को ऐतिहासिक कहा.
हाब्रे ने पूरी सुनवाई के दौरान अदालत की वैधता पर ही सवाल उठाए और अपने ऊपर लगे तमाम आरोपों से इनकार किया.
अपने शासनकाल के दौरान उन्हें अमरीका का समर्थन हासिल था. उन्हें फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)