Loading election data...

चीन में उठी मांग: शिक्षक-छात्र रोमांस पर लगे प्रतिबंध

बीजिंग : चीन के एक विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर ने परिसर में शिक्षकों और छात्रों के बीच के रोमांस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. उनकी यह मांग बहुत हद तक कुछ अमेरिकी विश्वविद्यालयों के रुख की तरह है. चाइना यूथ डेली में सोमवार को प्रकाशित एक आलेख के अनुसार बीजिंग इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2016 2:26 PM

बीजिंग : चीन के एक विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर ने परिसर में शिक्षकों और छात्रों के बीच के रोमांस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. उनकी यह मांग बहुत हद तक कुछ अमेरिकी विश्वविद्यालयों के रुख की तरह है. चाइना यूथ डेली में सोमवार को प्रकाशित एक आलेख के अनुसार बीजिंग इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रोफसर यान यिमिंग ने कहा कि चीन की उच्च शिक्षा में शिक्षकों और छात्रों के बीच अनैतिक संबंध एक बडी समस्या बन गयी है. उन्होंने ‘‘शिक्षकों और छात्रों के बीच रोमांस पर स्पष्ट प्रतिबंध’ की मांग की है. यान ने अपने आलेख में कहा है कि अमेरिका में पहले से ही यह सामान्य मान्यता है कि शिक्षकों और छात्रों को रोमांटिक संबंध नहीं विकसित करना चाहिए.

सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स की आज की एक रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका की तुलना में चीन के लोगों ने शिक्षक और छात्र के बीच रोमांस पर अधिक सहिष्णुता दिखायी है और इंटरनेट उपयोग करने वाले 90 प्रतिशत लोगों का मानना है कि परिसर में ‘‘प्यार करने की स्वतंत्रता’ को प्रतिबंधित नहीं किया जाना चाहिए. इंटरनेट उपयोगकर्ताओं ने इस संबंध में कई प्रख्यात लोगों का हवाला दिया है. उन्होंने 20वीं सदी के लेखक लू शून का जिक्र किया जिनकी एक छात्रा से उनका एक बेटा था.

Next Article

Exit mobile version