बातचीत से भाग रहा है भारत: पाकिस्तान

पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने आरोप लगाया है कि भारत बातचीत से बचने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से पठानकोट हमले की संयुक्त जांच की पेशकश के बावजदू भारत ऐसा कर रहा है. पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने कश्मीर मुद्दे को भी उठाया और इसे आधा-अधूरा विभाजन बताया. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2016 10:15 AM
undefined
बातचीत से भाग रहा है भारत: पाकिस्तान 4

पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने आरोप लगाया है कि भारत बातचीत से बचने की कोशिश कर रहा है.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से पठानकोट हमले की संयुक्त जांच की पेशकश के बावजदू भारत ऐसा कर रहा है.

पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने कश्मीर मुद्दे को भी उठाया और इसे आधा-अधूरा विभाजन बताया. उन्होंने इसे क्षेत्रीय तनाव का प्रमुख कारण बताया.

बातचीत से भाग रहा है भारत: पाकिस्तान 5

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पाकिस्तान की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए ममनून हुसैन ने कहा, ”हम मानते हैं कि क्षेत्र में तनाव की मुख्य वजह कश्मीर का मुद्दा है. ये उपमहाद्वीप के विभाजन का ऐसा एजेंडा है जो पूरा नहीं हुआ है. कश्मीर का मुद्दा कश्मीर के लोगों और संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के मुताबिक जब तक हल नहीं होगा, तब तक इस क्षेत्र की समस्याओं का समाधान नहीं होगा.”

बातचीत से भाग रहा है भारत: पाकिस्तान 6

चीन का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पाक-चीन साझेदारी देश की आर्थिक वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण है और अरबों डॉलर की लागत वाला चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर हर कीमत पर पूरा किया जाएगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version