#DUAdmission दिल्ली यूनिवर्सिटी में कैसे लें एडमिशन, जानिये पूरी प्रक्रिया
एडुकेशन डेस्क नयी दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय मेंस्टूडेंट्स कोनामांकन के लिए लंबी लाइनों से छुटकारा मिल गया है. लेकिन छात्र ऑनलाइन सुविधा का इस्तेमाल करने से पहले थोड़ा रुककर इसे समझना चाहते हैं. यही कारण है कि 1 जून को 12 बजे से ऑनलाइन फ्रार्म भरने की शुरुआत हुई है अौर इसको लेकर स्टूडेंट्स में […]
एडुकेशन डेस्क
नयी दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय मेंस्टूडेंट्स कोनामांकन के लिए लंबी लाइनों से छुटकारा मिल गया है. लेकिन छात्र ऑनलाइन सुविधा का इस्तेमाल करने से पहले थोड़ा रुककर इसे समझना चाहते हैं. यही कारण है कि 1 जून को 12 बजे से ऑनलाइन फ्रार्म भरने की शुरुआत हुई है अौर इसको लेकर स्टूडेंट्स में एक खासा उत्साह दिख रहा है. दिल्ली यूनिवर्सिटी में बिहार, यूपी, झारखंड, बंगाल सहित देश के विभिन्न राज्यों के छात्रबड़ीसंख्या में पढ़ते हैं.ऐसे में दिल्ली से दूर बैठे छात्रों के लिएयहांकेएडमिशन प्रोसेसके बारे में जानकारीजरूरीहै.
ऑनलाइन फार्म की सुविधा से दिल्ली के बाहर के छात्रों का भी आसानी हो रही है. आपके नंबर कितने हैं और कटऑफ कितना जायेगा इसकी पूरी जानकारी भी ऑनलाइन ही आयेगी. दिल्ली विश्वविद्याल के इस कदम को अब सराहना मिल रही है. पहले इसे लेकर सवाल खड़े किये गये थे और ऑफलाइन भी नांमांकन प्रक्रिया के लिए दबाव बनाया जा रहा था. विश्वविद्यालय ने भ्रष्टाचार मुक्त और छात्रों के लिए सुविधाजनक नामांकन प्रक्रिया के लिए यह रास्ता अपनाया है. अगर आप भी दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ना चाहते हैं तो जानिये कैसेकरा सकते हैं एडमिशन:
जानिये कैसे करें आवेदन और क्या है नियम
अगर आप दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ना चाहते हैं तो आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि कौन-सी सीट किस कोट में रिजर्व है और आपके आवेदन को कितनी सीटों में चुना जाना है. 5 प्रतिशत सीट कश्मीर प्रवासियों के लिए है. इसके अलावा सेना में शहीद जवानों के बेटेों का नामांकन भी काऊंसलिंग के जरिये किया जायेगा. इन सुविधाओं का जिक्र ऑनलाइन फार्म में दिया गया है. आवेदन करने वाले छात्रों को डीयू की वेबसाइट (http://www.du.ac.in/ du/), में लॉग इन कर रजिस्ट्रेशन करना होगा. विद्यार्थी इसमें अपना कोर्स चुन सकते हैं लेकिन फिलहाल वह अपना कॉलेज नहीं चुन पायेंगे. आपके भुगतान के बाद ही आपका फार्म स्वीकार किया जायेगा. आपको स्वप्रामाणित दसवीं और 12वीं की मार्कशीट जमा करना होगा. आपके जमा किये जाने वाले दस्तावेज 200 केबी और फोटो का साइज 50 केबी से ज्यादा नहीं होना चाहिए. विद्यार्थी कॉलेज सिर्फ अपने मार्कशीट की जांच के लिए कॉलेज जायेंगे.
पिछली बार से क्या बदला है
इस बार केवल पांच कटऑफ लिस्ट जारी किये जायेंगे. अगर इसके बाद भी कॉलेज में सीट खाली होती है तो एक बार फिर दिल्ली विश्वविद्यालय ऑनलाइन आवेदन के लिए छात्रों को आमंत्रित करेगा. इसके अलावा खेल और अन्य कोटा में नामांकन के लिए सेंट्रलाइट नामांकन फार्म से होगा.
कब – कब जारी होगा कटऑफ लिस्ट
पहली सूची- दिल्ली विश्वविद्याय में पहली सूटी 27 जून का जारी की जायेगी. चयनित छात्रों को 27 जून से 29 जून तक दस्तावेज के सत्यापन के लिए आना होगा. (एक बजे तक)
दूसरी सूची- 1 जुलाई को जारी की जायेगी . इसके दस्तावेज सत्यापन व एडमिशन क 1 जुलाई से 4 जुलाई
तीसरी सूची- 7 जुलाई, दस्तावेज सत्यापन व एडमिशन 7 जुलाई से 9 जुलाई
चौथी सूची- 12 जुलाई . दस्तावेज सत्यापन व एडमिशन 12 जुलाई से 14 जुलाई
पांचवीं सूची- 16 जुलाई दस्तावेज सत्यापन व एडमिशन 16 जुलाई से 19 जुलाई
फार्म भरने में परेशानी हो तो किससे और कैसे करें शिकायत
दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपनी वेबसाइट में फार्म भरने के तरीके की पूरी जानकारी दी है. आप पहले ध्यान से उसे पढ़ लें इसके बाद भी अगर आपको कोई परेशानी हो तो वेबसाइट में दिये गये ईमेल के जरिये आप अपनी लिखित शिकायत दिल्ली विश्वविद्यालय तक भेज सकते हैं. वहां बैठे कर्मचारी आपको जवाब देंगे.