12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#DUAdmission दूसरे दिन आवेदकों की संख्या 87 हजार के पार, जानिये कौन-कौन से विषय की होगी पढ़ाई

।।ब्यूरो, नयी दिल्ली।। नयी दिल्ली :दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया के दूसरे दिन गुरुवार को भी बड़ी संख्या में छात्रों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया. विश्वविद्यालय में उपलब्ध स्नातक की कुल करीब 57 हजार सीटों के लिए रजिस्ट्रेशन करानेवालों की संख्या गुरुवार शाम छह बजे तक 87,748 हो गयी. इनमें […]

।।ब्यूरो, नयी दिल्ली।।

नयी दिल्ली :दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया के दूसरे दिन गुरुवार को भी बड़ी संख्या में छात्रों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया. विश्वविद्यालय में उपलब्ध स्नातक की कुल करीब 57 हजार सीटों के लिए रजिस्ट्रेशन करानेवालों की संख्या गुरुवार शाम छह बजे तक 87,748 हो गयी. इनमें से 25,241 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करते हुए इसकी फीस भी जमा कर दी है.

आवेदन के इच्छुक छात्र जिन सवालों को लेकर उलझन में हैं, उनमें विषयों का चयन प्रमुख है. यहां जानना जरूरी है कि दिल्ली विश्वविद्यालय किन-किन विषयों में स्नातक की सुविधा उपलब्ध करा रहा है. इन विषयों को चुनने से पहले आपको डीयू द्वारा निर्धारित योग्यता शर्तों को पूरा करना होगा. उधर, पिछले वर्षों में 12वीं पास करने वाले छात्र गैप-इयर की वजह से परेशान हैं. ऐसे छात्रों को जानना चाहिए कि डीयू ने अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में गैप-इयर के लिए कोई शर्त नहीं रखी है. साथ ही आवेदन के लिए ऊपरी आयु सीमा भी तय नहीं की गयी है. यदि पढ़ाई में गैप हो गया है, तो इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है, आप बेहिचक आवेदन कर सकते हैं.
जानिये ग्रेजुएशन कोर्सेस में किस- किस विषय की होती है पढ़ाई
दिल्ली विश्वविद्यालय अलग-अलग फैकल्टी स्तर पर चार प्रमुख स्ट्रीम में ग्रेजुएशन कोर्स उपलब्ध कराता है. आप अपनी योग्यता के अनुसार आर्ट्स/ ह्यूमेनिटीज/ म्यूजिक व फाइन आर्ट्स, कॉमर्स, मैथमेटिकल साइंस और साइंस में से चुनाव कर सकते हैं.
-आर्ट्स/ ह्यूमेनिटीज/ म्यूजिक व फाइन आर्ट्स
इस फैकल्टी के तहत डीयू तीन प्रकार स्नातक कोर्स-सामान्य बीए (बैचलर ऑफ आर्ट्स), बीए (वोकेशनल) और बीए (ऑनर्स) पाठ्यक्रम संचालित करता है.
आर्ट्स : बीए (ऑनर्स) अरेबिक, एप्लाइड साइकोलॉजी, बंगाली, इंगलिश, फ्रेंच, जर्मन, हिंदी, इटैलियन, पर्सियन, फिलॉस्फी, साइकोलॉजी, पंजाबी, संस्कृत, स्पेनिश और उर्दू.
ह्यूमेनिटीज : बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स, जियोग्राफी, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, सोशल वर्क, सोशियोलॉजी.
एप्लाइड सोशल साइंसेज : हिंदी पत्रकारिता और जर्नलिज्म.
म्यूजिक और फाइन आर्ट्स : हिंदुस्तानी म्यूजिक, कर्नाटक म्यूजिक, पर्कशन म्यूजिक.
कॉमर्स
कॉमर्स छात्रों के लिए डीयू में दो प्रकार के विकल्प होते हैं पहला सामान्य बीकॉम (बैचलर ऑफ कॉमर्स) और बीकॉम (ऑनर्स).
मैथमेटिकल साइंसेज
मैथेमेटिकल साइंसेज के तहत सामान्य बीएससी और बीएससी (ऑनर्स) कर सकते हैं. मैथमेटिकल साइंस में बीएससी और मैथेमेटिक्स, स्टेटिस्टिक्स एवं कंप्यूटर साइंस में बीएससी (ऑनर्स) में से कोर्स चुन सकते हैं.
साइंस
यहां भी बीएससी और बीएससी (ऑनर्स) कर सकते हैं.
बीएससी (ऑनर्स) : एंथ्रोपोलॉजी, बायो-केमिस्ट्री, बायोमेडिकल साइंस, बायोलॉजिकल साइंसेज, बॉटनी, केमिस्ट्री, इलेक्ट्रॉनिक्स, जियोलॉजी, होम साइंस, इंस्ट्रूमेटेशन, माइक्रोबायोलॉजी, फिजिक्स, पॉलिमर साइंसेज, फूड टेक्नोलॉजी और जूलॉजी.
बीएससी : एप्लाइड फिजिकल साइंसेज (एनालिटिकल मेथड इन केमिस्ट्री और बायो-केमिस्ट्री), एप्लाइड फिजिकल साइंसेज (इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री), एप्लाइड लाइफ साइंसेज, फिजिकल साइंसेज और लाइफ साइंसेज.
बीएससी (पास)- होम साइंस.
एडमिशन काउंसेलिंग
सवाल– मैंने 2015 में 12वीं 93 प्रतिशत अंकों के साथ पास की है. एक साल ड्रॉप हो जाने से क्या एडमिशन में किसी प्रकार की दिक्कत होगी? -नीतीश सिंह
जवाब- बिल्कुल नहीं. आप एडमिशन पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
सवाल – मैंने आइएससी बोर्ड से 87.5 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास किया है. बीएससी (ऑनर्स) मैथ्स के लिए नॉर्थ कैंपस में किस कॉलेज को चुन सकते हैं? -देवश्री महतो
जवाब- आवेदन के समय कॉलेज नहीं चुनना होता है. कट-ऑफ लिस्ट जारी होने के बाद आपको देखना होगा कि आप किस कॉलेज में प्रवेश के लिए पात्र हैं. बीएससी (ऑनर्स) मैथ्स के लिए कुछ अच्छे कॉलेज हैं- हिंदू कॉलेज, सेंट स्टीफंस कॉलेज, रामजस कॉलेज, हंसराज कॉलेज, दौलत राम कॉलेज, एसजीटीबी खालसा कॉलेज.
सवाल– मैंने 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी की पढ़ाई की है. मेरे पास मैथ्स नहीं था. क्या मैं डीयू के बीएससी फूड टेक्नोलॉजी कोर्स के लिए आवेदन कर सकती हूं? -दीपाली दीप्ति
जवाब– जी हां, आप बीएससी (ऑनर्स) फूड टेक्नोलॉजी के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस कोर्स के लिए साइंस विषयों के आधार पर कट-ऑफ बनेगा.
सवाल- मैंने बिहार बोर्ड से 2014 में 53 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं किया है. क्या डीयू से पॉलिटिकल साइंस से ग्रेजुएशन कर सकता हूं? -पवन कुमार
जवाब– डीयू में एडमिशन कुल प्राप्तांकों के आधार पर नहीं, बल्कि चार सर्वाधिक प्राप्तांक वाले विषयों के औसत के आधार पर होता है, जिनमें एक भाषा को शामिल करना जरूरी है. अमूमन, आर्ट्स के विषयों के लास्ट कट-ऑफ भी 80 फीसदी के आसपास होते हैं.
सवाल- मैं अपना बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स 2012-15 के रिजल्ट का इंतजार कर रहा हूं. मैं डीयू में एडमिशन के लिए कैसे आवेदन कर सकता हूं? मैं जानना चाहता हूं कि क्या बिहार बोर्ड के छात्रों को कट-ऑफ में कोई छूट मिलेगी? -अबिनाश कुमार
जवाब- पहली बात तो यह कि डीयू में पीजी प्रोग्राम में दाखिले के लिए निर्धारित अंतिम तिथि निकल चुकी है. दूसरी बात बिहार बोर्ड के छात्रों को कट-ऑफ में कोई छूट नहीं दी जाती है, बल्कि सामान्य प्रक्रिया के तहत ही आवेदन करना होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें