11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UCLA में गोलीबारी करने वाला शख्स मैनक सरकार आईआईटीयन, मिली ”किल लिस्ट”

लॉस एंजिलिस: अमेरिका में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया लॉस एंजिलिस में एक प्रोफेसर की गोली मारकर हत्या करने वाले व्यक्ति की पहचान भारतीय-अमरीकी के रूप में हुई है. वह शख्स आईआईटी ग्रेजुएट है और उस पूर्व शोधछात्र का नाम माणिक सरकार है. उसके पास से ‘किल लिस्ट’ भी बरामद की गयी है. मैनक ने प्रोफेसर पर […]

लॉस एंजिलिस: अमेरिका में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया लॉस एंजिलिस में एक प्रोफेसर की गोली मारकर हत्या करने वाले व्यक्ति की पहचान भारतीय-अमरीकी के रूप में हुई है. वह शख्स आईआईटी ग्रेजुएट है और उस पूर्व शोधछात्र का नाम माणिक सरकार है. उसके पास से ‘किल लिस्ट’ भी बरामद की गयी है. मैनक ने प्रोफेसर पर अपना कंप्यूटर कोड चुराकर उसे किसी दूसरे को देने का आरोप लगाया था. ‘लॉस एंजिलिस टाइम्स’ के मुताबिक आईआईटी खडगपुर के छात्र रहे सरकार ने कल आत्महत्या करने के पहले यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया लॉस एंजिलिस (यूसीएलए) के एक छोटे कार्यालय में प्रोफेसर विलियम क्लुग की गोली मार कर हत्या कर दी.

गोलीबारी के बाद कैंपस को पूरी तरह से बंद कर फेडरल एजेंट सहित सैकडों पुलिस अधिकारियों को वहां तैनात कर दिया गया था. विश्वविद्यालय की वेबसाइट के मुताबिक, संस्थान की सभी कक्षाएं कल रद्द कर दी गयीं. दोपहर के बाद बंद खत्म किया गया. यूसीएलए कैंपस में 43000 छात्र पंजीकृत हैं. अखबार ने कहा है कि 39 वर्षीय क्लुग मैकेनिकल एवं एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के एसोसिएट प्रोफेसर थे और महीनों से सोशल मीडिया पर सरकार के गुस्से के निशाने पर थे.

सरकार ने प्रोफेसर पर अपना कंप्यूटर कोड चुराकर उसे किसी दूसरे को देने का आरोप लगाया था. दस मई को सरकार ने लिखा था ‘जब आप एक प्रोफेसर के बारे में सोचते हैं तो यूसीएलए प्रोफेसर विलियम क्लुग उस तरह के नहीं हैं. वह बहुत ही बीमार व्यक्ति हैं. यूसीएलए आने वाले प्रत्येक नए छात्र से मैं इस व्यक्ति से दूर रहने का आग्रह करता हूं.’

पुलिस ने एक महिला का भी शव किया बरामद

दूसरी ओर परिसर में हत्या-आत्महत्या को अंजाम देने वाले ने अपने मिनेसोटा स्थित घर पर एक ‘हत्या सूची’ छोडी थी जिससे अधिकारियों को एक महिला का शव बरामद करने में मदद मिली. स्थानीय मीडिया के अनुसार पुलिस प्रमुख चार्ली बेक ने बताया कि मैनक सरकार (38) दो बंदूकों के साथ यूसीएलए पहुंच था और प्रोफेसर बिल क्लुग की हत्या की और फिर खुद की जान ली. यह घटना कल की है.

उन्होंने कहा कि जब अधिकारियों ने सरकार के घर की तलाशी ली तो उसे ‘हत्या सूची’ मिली जिनमें एक और प्रोफेसर एवं एक महिला का नाम था. इस महिला का शव मिनेसोटा के निकट बरामद किया गया। दूसरा प्रोफेसर सही-सलामत है. पुलिस इस मामले को मानसिक मुद्दे के तौर पर भी देख रही है.

बेक ने संवाददाताओं से कहा, ‘हत्या और आत्महत्या की घटना सुबह करीब 10 बजे यूसीएलसी परिसर के दक्षिण की ओर… इंजीनियरिंग संकाय में हुई.’ बेक ने बताया, ‘इस बात के सबूत हैं कि एक सुसाइड नोट हो सकता है, लेकिन फिलहाल हम इस बारे में नहीं जानते.’ यूनिवर्सिटी में पूरे दिन की सभी कक्षाएं रद्द कर दी गईं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें