फ्रांस व जर्मनी में भयंकर बाढ़, संकट में की लियोनार्दो द विंसी की मशहूर पेटिंग मोनालिजा
पेरिस : जर्मनी और फ्रांस में आयी बाढ में कई लोगों की मौत हो गयी और इसके चलते हजारों लोगों को मजबूरन अपना घरछोड़ना पड़ा है.इसके अलावा पेरिस के लौवर संग्रहालय ने घोषणा की है कि वह कलाकृतियों को बाढ की पहुंच से दूर ले जायेगा. यूरोप में हो रही मूसलाधार बारिश से जर्मनी और […]
पेरिस : जर्मनी और फ्रांस में आयी बाढ में कई लोगों की मौत हो गयी और इसके चलते हजारों लोगों को मजबूरन अपना घरछोड़ना पड़ा है.इसके अलावा पेरिस के लौवर संग्रहालय ने घोषणा की है कि वह कलाकृतियों को बाढ की पहुंच से दूर ले जायेगा.
यूरोप में हो रही मूसलाधार बारिश से जर्मनी और फ्रांस सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. इस भयंकर बारिश से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी है. ज्यादातर मौतें जर्मनी में हुई हैं. अनेक लोगों के लापता होने की भी खबर है.
फ्रांस के विश्व प्रसिद्ध संग्राहलय लौर काे बारिश के कारण बंद कर दिया गया है. इससे यहां की चीजों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया जा सकेगा. इसी संग्राहलय मेें लियोनार्दो द विंसी की मशहूर पेटिंग मोनालिजा भी रखी गयी है, जिसकी सुरक्षा को लेकर चिंता है. कल एक और संग्राहलय म्यूजी डी ओरसे बंद रहेगा.