15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति बनने के लिए अयोग्य हैं” ट्रंप, हाथ न लगे परमाणु कोड : हिलेरी क्लिंटन

लॉस एंजिलिस : डोनाल्ड ट्रंप पर हमला तेज करते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद की संभावित उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी स्वभाव के आधार पर राष्ट्रपति बनने के लिए अयोग्य हैं और विदेश नीति में उनके विचार खतरनाक रुप से बेतुके हैं. कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में हिलेरी ने कहा, […]

लॉस एंजिलिस : डोनाल्ड ट्रंप पर हमला तेज करते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद की संभावित उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी स्वभाव के आधार पर राष्ट्रपति बनने के लिए अयोग्य हैं और विदेश नीति में उनके विचार खतरनाक रुप से बेतुके हैं.

कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में हिलेरी ने कहा, ‘‘हमारे देश और दुनिया के काफी लोगों की तरह ही मेरा भी मानना है कि रिपब्लिकन पार्टी ने जिसे राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार चुना है वह यह काम नहीं कर सकता. डोनाल्ड ट्रंप के विचार सिर्फ अलग नहीं हैं… बल्कि वे खतरनाक रुप से बेतुके हैं.”
विदेश मंत्री रह चुकीं 68 वर्षीय हिलेरी ने कल कहा, ‘‘वे वास्तव में विचार भी नहीं हैं… वह सिर्फ बेकार का शोर, व्यक्तिगत गुस्सा और सरासर झूठ है.” भाषण के दौरान हिलेरी ने रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवार 69 वर्षीय ट्रंप पर खुलकर हमला बोला. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मामलों में ट्रंप द्वारा पहले दिए गए बयानों और उनके स्वभाव पर स्पष्ट बात की.
डेमोक्रेट नेता के इस भाषण को विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर महत्वपूर्ण बयान माना जा रहा है. हिलेरी ने कहा, ‘‘ वह स्वभाव के आधार ऐसे पद पर बने रहने के काबिल नहीं है जिसके लिए ज्ञान, स्थिरता और जिम्मेदारी की भावना चाहिए.
यह ऐसे व्यक्ति हैं जिनके पास परमाणु कोड कभी नहीं होना चाहिए… क्योंकि यह कल्पना करना मुश्किल नहीं है कि डोनाल्ड ट्रंप ने सिर्फ किसी के उकसाने भर से हमें युद्ध में उलझा दिया.” उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने बच्चों और पोते-पोतियों की सुरक्षा डोनाल्ड ट्रंप के हाथों में नहीं सौंप सकते. हम उन्हें अमेरिका के साथ खेलने नहीं दे सकते. यही वह व्यक्ति है, जिसने कहा था कि सउदी अरब सहित ज्यादा देशों के पास परमाणु हथियार होने चाहिए.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें