क्वेटा मुठभेड में पाकिस्तानी बलों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया

क्वेटा : क्वेटा में हजारा शिया समुदाय के एक इलाके में पाकिस्तानी बलों के साथ मुठभेड में चार संदिग्ध आतंकवादी मारे गए. ब्लूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में अधिकारियों ने बताया कि यह घटना कल उस समय हुयी जब पुलिसकर्मियों ने शहर के हजारगंजी इलाके में मोटरसाइकिलों पर सवार लोगों के एक समूह को रकने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2016 3:29 PM

क्वेटा : क्वेटा में हजारा शिया समुदाय के एक इलाके में पाकिस्तानी बलों के साथ मुठभेड में चार संदिग्ध आतंकवादी मारे गए. ब्लूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में अधिकारियों ने बताया कि यह घटना कल उस समय हुयी जब पुलिसकर्मियों ने शहर के हजारगंजी इलाके में मोटरसाइकिलों पर सवार लोगों के एक समूह को रकने को कहा. प्रांत के गृह सचिव अकबर हरीफाल ने बताया, ‘क्वेटा के बाहरी क्षेत्र हजारगंजी इलाके में पुलिस ने तीन मोटरसाइकिलों पर जा रहे छह संदिग्ध लोगों को देखा. पुलिस अधिकारियों ने उन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी गोलीबारी में चार आतंकवादी मारे गये.’

उन्होंने बताया, ‘रात के अंधेरे का फायदा उठा कर दो आतंकवादी भागने में सफल रहे. संघर्ष में दो पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गये.’ ये आतंकवादी ऐसे समूह से संबंधित है जो लश्कर-ए-झांगवी (एलईजे) से संबद्ध एक आतंकवादी समूह से ताल्लुक रखता है. अर्द्धसैन्य फ्रंटियर कॉर्प्स (एफसी) के प्रवक्ता वसय खान ने बताया, ‘मारे गये आतंकवादी एलईजे के उप संगठन जैश-ए-इस्लाम (जेआई) से संबद्ध थे.’ हरीफाल ने बताया, ‘मारा गया एक आतंकवादी डॉक्टर हुमैर जेआई के क्वेटा क्षेत्र का प्रमुख था.’

Next Article

Exit mobile version