चीन का ड्रोन उद्योग 2025 तक 11 अरब डालर से अधिक का हो जाएगा

बीजिंग : चीन का तेजी से बढता ड्रोन उद्योग वर्ष 2025 तक 11 अरब डालर से अधिक का हो सकता है. यह बात एक प्रमुख बाजार अनुसंधान कंपनी ने कही. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने एक परामर्श कंपनी आईरिसर्च के हवाले से कहा कि 2025 के अंत तक मानवरहित एरियल उपकरण का उपयोग आम तौर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2016 12:00 PM

बीजिंग : चीन का तेजी से बढता ड्रोन उद्योग वर्ष 2025 तक 11 अरब डालर से अधिक का हो सकता है. यह बात एक प्रमुख बाजार अनुसंधान कंपनी ने कही. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने एक परामर्श कंपनी आईरिसर्च के हवाले से कहा कि 2025 के अंत तक मानवरहित एरियल उपकरण का उपयोग आम तौर पर फोटो लेने, कृषि रसायन के छिड़काव और वन सुरक्षा के लिए किया जाएगा.

अनुसंधान पत्र में कहा गया कि चीन का मजबूत और तेजी से बढता ड्रोन उद्योग का बाजार मूल्य वर्ष 2025 तक 75 अरब युआन (11.54 अरब डालर) हो सकता है. रपट में आकलन किया गया है कि देश का असैन्य ड्रोन बाजार पिछले कुछ वर्षों 50 प्रतिशत से अधिक बढा है और इसके उत्पादों की श्रृंखला विविधीकृत होती जा रही है.

Next Article

Exit mobile version