मोदी का दौरा संबंधों के उल्लेखनीय बदलाव का परिचायक : अमेरिका
वाशिंगटन: व्हाइट हाउस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाशिंगटन पहुंचने से ठीक पहले कहा है कि उनका यह दौरा भारत और अमेरिका के बीच बढते सहयोग तथा विश्व मंच पर उनके ‘साझा नेतृत्व’ को दर्शाता है.व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘यह दौरा अमेरिका-भारत संबंधों में उल्लेखनीय परिवर्तन का परिचायक […]
वाशिंगटन: व्हाइट हाउस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाशिंगटन पहुंचने से ठीक पहले कहा है कि उनका यह दौरा भारत और अमेरिका के बीच बढते सहयोग तथा विश्व मंच पर उनके ‘साझा नेतृत्व’ को दर्शाता है.व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘यह दौरा अमेरिका-भारत संबंधों में उल्लेखनीय परिवर्तन का परिचायक है. बीते सात वर्षों के दौरान अमेरिका और भारत ने मित्रता का मजबूत रिश्ता बनाया है जो लोकतांत्रिक मूल्यों, खुले समाज और नियम आधारित व्यवस्था के प्रति सम्मान पर आधारित है.’ अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के आमंत्रण पर मोदी कल दोहपर वाशिंगटन पहुंचेंगे जहां दोनों नेताओं का ओवल ऑफिस में मिलने का कार्यक्रम है.
इस मुलाकात के बाद राष्ट्रपति ओबामा प्रधानमंत्री मोदी के लिए दोहपर के भोजन का आयोजन करेंगे.
अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री का दौरा हमारे दोनों देशों के बीच बढते सहयोग तथा इससे आगे विश्व मंच पर हमारे साझा नेतृत्व को दर्शाता है.’ उन्होंने कहा, ‘‘जलवायु परिवर्तन की समस्या का हल करने और स्वच्छ ऊर्जा समाधान मुहैया कराने से लेकर आर्थिक एवं व्यापार संबंधों के प्रगाढ़ होने, समुद्र में, वायु में और अंतरिक्ष में हमारे साझा दायरे की रक्षा करने तक यह दुनिया बेहतर होगी अगर अमेरिका और भारत मिलकर पहल करें.’ मोदी बुधवार को अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. इस साल ऐसा करने वाले वह पहले विदेशी नेता होंगे तथा स्पीकर पॉल रयान के तहत कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करने वाले पहले नेता होंगे.
इस बीच, अमेरिका के दो प्रमुख अखबारों ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ और ‘वाल स्टरीट जर्नल’ ने कहा है कि ओबामा की ओर से मोदी के साथ संबंध मजबूत करने का बुनियादी मकसद चीन है.
‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के अनुसार अमेरिका के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बेंजामिन जे रोडेेस ने कहा कि ओबामा और मोदी ने नजदीकी रिश्ता बनाने में निवेश किया है.
इस अखबार ने कहा कि चीन के साथ संतुलन बैठाने के लिए अमेरिका भारत को एकबड़े एशियाई साझेदार के तौर पर प्रोत्साहित कर रहा है तथा भारत अमेरिकी कंपनियों के निवेश से अपनी अर्थव्यवस्था को गति देेना चाहता है. ‘वाल स्टरीट जर्नल’ ने खबर दी कि व्हाइट हाउस मोदी की इस यात्रा के दौरान आर्थिक और रक्षा सहयोग को बढ़ाने को लेकर आशान्वित हैं.
मोदी के साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से दोनों नेता छह बार मिल चुके हैं. पहली मुलाकात सितंबर, 2014 में हुई थी.
रोडेस ने कहा, ‘‘दोनों नेताओं ने इतना अधिक समय साथ बिताया है, जिससे उन्हें एक दूसरे के वैश्विक दृष्टिकोण और घरेलू हालात को अच्छी तरह समझने में मदद मिली है तथा इससे रक्षा संबंधों को प्रगाढ़ बनाना, असैन्य परमाणु सहयोग को आगे ले जाना और जलवायु परिवर्तन पर कामयाबी हासिल कर पाना संभव हुआ है.’ उन्होंने कहा, ‘‘यह इस बात का भी संकेत हैं कि राष्ट्रपति ओबामा दुनिया के सबसेबड़े लोकतंत्र और तेजी से बढते साझेदार के तौर पर भारत के साथ हमारे संबंधों को कितना महत्वपूर्ण मानते हैं.’ अखबार ने लिखा, ‘‘भारत के वैश्विक हित हैं और वह अपने उन हितों की रक्षा करने की ओर देखता है, लेकिन उसके पास ऐसा करने के लिए पर्याप्त क्षमता का अभाव है. ऐसे में भारत अपनी क्षमता हासिल करने में मदद के लिए अमेरिका परबड़ा दांव लगा रहा है. हम भारत की मदद करने में सहज हैं.’