वियना : संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था ने आज उपग्रह से प्राप्त तस्वीरों का हवाला और एक अमेरिकी थिंक टैंक की हालिया टिप्पणियों को दोहराते हुए कहा कि उत्तर कोरिया के परमाणु हथियारों में प्रयोग के लिए प्लूटोरियम के पुन:संवर्द्धन हेतु एक संयंत्र को फिर से सक्रिय करने की आशंका है. अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) प्रमुख युकिया अमानो ने कहा कि हमें पता चला है कि पांच मेगावाट रियेक्टर, संवर्द्धन सुविधाओं के विस्तार और (प्लूटोनियम) पुन: संवर्द्धन से संबंधित क्रियाकलापों के संकेत हैं.
अमानो ने वियना में एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हालांकि, हमारे निरीक्षक स्थल पर मौजूद नहीं हैं इसलिए हम उपग्रह से प्राप्त तस्वीरों से ही नजर रख रहे हैं. हम ठोस रूप से ऐसा नहीं कह सकते. लेकिन हमें उपग्रह की तस्वीरों से कुछ खास क्रियाकलापों के संकेत मिले हैं.’
उन्होंने कहा कि मुख्य योंगबयोन परिसर से मिले संकेतों में ‘वाहनों तथा भाप के आवागमन, गर्म जल छोडा जाना या सामग्री लाना ले जाना’ शामिल है. अमानो ने यह टिप्पणियां ऐसे समय कीं जबकि जान्स हापकिंस विश्वविद्यालय के अमेरिका कोरिया संस्थान ने पिछले सप्ताह इसी तरह की बात कही थी.