शहर में ओड़िशा के चार सुपारी किलर गिरफ्तार

आसनसोल: उड़ीसा पुलिस की सूचना पर आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस ने एक होटल में छापामारी कर कटक (ओड़िसा) में महिला की हत्या कर भाग कर आये चार अपराधियों को गिरफ्तार किया. जिन्हें सोमवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया. जगतसिंह जिला (ओड़िसा) के ट्रीथोल थाना पुलिस उन्हें चार दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर चारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:39 PM

आसनसोल: उड़ीसा पुलिस की सूचना पर आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस ने एक होटल में छापामारी कर कटक (ओड़िसा) में महिला की हत्या कर भाग कर आये चार अपराधियों को गिरफ्तार किया. जिन्हें सोमवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया. जगतसिंह जिला (ओड़िसा) के ट्रीथोल थाना पुलिस उन्हें चार दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर चारों अपराधियों को ले गयी. पुलिस ने चारों अपराधियों के पास से मृतक का मोबाइल समेत पांच मोबाइल फोन, ढाई लाख रुपये नकद व स्कार्पियो वाहन जब्त किया है.

सूत्रों ने बताया कि नागपुर के एक कपड़ा कंपनी में कानपुर निवासी रवींद्र सिंह व त्रिवेणी सिंदरे कार्य करती थी. दोनों शादीशूदा होने के बावजूद एक-दूसरे के प्रेम प्रसंग में पड़ गये. दोनों दो वर्षो से एक साथ रहकर अपनी अलग दुनिया बसाने का सपना सजाने लगे. स्थानीय होटल अविराम के मैनेजर व बिहार के आरा जिला निवासी मुन्ना राय व होटल के पास एक पान दुकान चलाने वाला ओड़िसा निवासी सुशांत नायक इनके संपर्क में आया.

सभी ने मिलकर त्रिवेणी के साथ उसकी रजामंदी से नागपुर स्थित उसकी जमीन साढ़े तीन लाख रुपये में बिक्री की. कुछ रुपये रजिस्ट्री में खर्च हुए. इसके बाद यह सभी 16 मई को मनोज जिवाने की स्क ार्पियो वाहन को बुकिंग कर उसके चालक रंजीत परधीन को लिए ओड़िसा के लिए रवाना हुए. 17 को वे लोग कटक पहुंचे और और विश्रम किया. 18 मई की संध्या आठ बजे उन्होंने त्रिवेणी का पहले गला दबाया और बाद में गला रेत कर उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद सभी उक्त स्क्रोपियो वाहन से भाग कर आसनसोल में आ गये. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उन चारों को आसनसोल के एक होटल से गिरफ्तार किया. उनके पास से जमीन बिक्री के ढाई लाख रुपये भी बरामद किये गये है.

Next Article

Exit mobile version