15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक पीएम शरीफ को मिली अस्पताल से छुट्टी, बेटी ने कहा- देखो, देखो कौन आया

लंदन : पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई. सप्ताह भर पहले उनकी यहां सफल ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी. शरीफ अपनी पत्नी कुलसुम नवाज और अपने दो पुत्रों हसन और हुसैन के साथ लंदन स्थित हार्ले स्टरीट क्लीनिक से ब्रिटिश राजधानी स्थित अपने घर गए. शरीफ पार्क लेन स्थित […]

लंदन : पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई. सप्ताह भर पहले उनकी यहां सफल ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी. शरीफ अपनी पत्नी कुलसुम नवाज और अपने दो पुत्रों हसन और हुसैन के साथ लंदन स्थित हार्ले स्टरीट क्लीनिक से ब्रिटिश राजधानी स्थित अपने घर गए. शरीफ पार्क लेन स्थित अपने मकान में शाम में पहुंचे. गत मंगलवार को उनकी ‘‘सफल” सर्जरी हुई थी.

एक नजदीकी पारिवारिक सूत्र ने कहा, ‘‘वह अपने परिवार के साथ प्रसन्न थे.” पीएमएल-एन के 66 वर्षीय नेता शरीफ 22 मई को एक नियमित चिकित्सकीय जांच के लिए लंदन गए थे लेकिन जांच के दौरान चिकित्सकों को उनके दिल में एक जटिलता का पता चला. चिकित्सकों ने उन्हें सर्जरी का सुझाव दिया.

शरीफ की पुत्री मरियम नवाज शरीफ ने अपने पिता शरीफ की अस्पताल से बाहर आते एक तस्वीर के साथ एक ट्वीट किया, ‘‘देखो, देखो कौन आया.” इससे पहले दिन में मरियम ने कहा, ‘‘चिकित्सक प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य प्रगति और उनकी नवीनतम रिपोर्ट से संतुष्ट हैं. सब कुछ अच्छा है, इंशा अल्लाह प्रधानमंत्री को सोमवार दोपहर में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.” उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री वापस घर जा रहे हैं. ‘

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें