शर्मनाक: सेक्स गुलाम बनने से इनकार करने पर ISIS ने 19 लड़कियों को जिंदा जलाया
मोसुल : आइएसआइएस के कब्जे वाले इराक के मोसुल में आतंकियों ने 19 यजीदी-कुर्दिश महिलाओं को जिंदा जला दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इन महिलाओं ने जब सेक्स गुलाम बनने से बना किया तो आतंकियों ने इन्हें पिंजरे में डालकर जिंदा आग के हवाले कर दिया. कुर्दिश न्यूज एजेंसी ARA ने इस संबंध में […]
मोसुल : आइएसआइएस के कब्जे वाले इराक के मोसुल में आतंकियों ने 19 यजीदी-कुर्दिश महिलाओं को जिंदा जला दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इन महिलाओं ने जब सेक्स गुलाम बनने से बना किया तो आतंकियों ने इन्हें पिंजरे में डालकर जिंदा आग के हवाले कर दिया. कुर्दिश न्यूज एजेंसी ARA ने इस संबंध में जानकारी दी कि इस घटना के दौरान चौराहे पर सैकड़ों लोग तमाशाबीन बने थे लेकिन किसी ने इस बर्बर घटना का विरोध नहीं किया.
कुर्दिश न्यूज एजेंसी ने अब्दुल्ला अल-माला के हवाले से खबर दी कि महिलाओं ने जब इस्लामिक स्टेट के आतंकियों के साथ शरीरिक संबंध बनाने से इनकार कर दिया तो आतंकियों ने बर्बरता के साथ इस कृत्य को अंजाम दिया. यह कोई पहली घटना नहीं है जिसने आतंकियों के बर्बर चेहरे को सामने लाया हो. पिछले महीने भी आइएसआइएस ने 25 इराकी बंधकों को एसिड में डुबोकर मार डाला था.
इससे पहले भी इराक, सीरिया और लीबिया में आइएसआइएस द्वारा क्षेत्र विशेष के नाम पर लोगों को मौत की सजा देने के कई मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से ज्यादातर मामलो में इस आतंकी संगठन ने क्रूरता की हद पार कर दी. संगठन 2014 से ही यजीदी लड़कियों पर जुल्म करता आ रहा है.