तुर्की के राष्ट्रपति ने सांसदों को मिली छूट खत्म करने वाले संविधान संशोधन को दी मंजूरी
इस्तांबुल : तुर्की के राष्ट्रपति ने संविधान के उन संशोधनों को मंजूरी दे दी है जिनसे आतंकवाद के आरोपों का सामना कर रहे कुर्द समर्थक कई सांसदों सहित करीब 138 सांसदों के खिलाफ सुनवाई का रास्ता साफ होता है. सरकारी समाचार एजेंसी अनादोलू ने बताया कि रेसेप तैयप एरदोगन ने कल उन बदलावों को मंजूरी […]
इस्तांबुल : तुर्की के राष्ट्रपति ने संविधान के उन संशोधनों को मंजूरी दे दी है जिनसे आतंकवाद के आरोपों का सामना कर रहे कुर्द समर्थक कई सांसदों सहित करीब 138 सांसदों के खिलाफ सुनवाई का रास्ता साफ होता है. सरकारी समाचार एजेंसी अनादोलू ने बताया कि रेसेप तैयप एरदोगन ने कल उन बदलावों को मंजूरी दे दी जो सत्तारुढ दल ने उनके पास भेजे थे। इन बदलावों को पिछले माह संसद में तीखी बहस के बाद स्वीकृति दे दी गयी थी.
यूरोपीय संघ और जर्मनी में अधिकारियों ने इन बदलावों की आलोचना की है और तुर्की के विपक्षी सांसदों ने भी इन बदलावों पर अपनी त्यौरियां तानी हैं. पिछले सप्ताह तुर्की की सर्वोच्च अदालत ने बदलावों संबंधी विधेयक को रद्द करने के लिए विपक्षी सांसदों द्वारा दाखिल याचिका खारिज कर दी थी. एरदोगन ने कुर्द समर्थक ‘पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी’ या एचडीपी पर प्रतिबंधित कुर्द पीकेके विद्रोही समूह की एक शाखा होने का आरोप लगाया है.
बदलावों के अनुसार, राष्ट्रपति का अपमान करने के आरोपी सांसदों, भ्रष्टाचार या अपराध के लिए जांच के दायरे में आने वाले सांसदों और एचडीपी के सदस्यों की तरह पीकेके का समर्थन करने के आरोपी सांसदों के खिलाफ मुकदमा चलाया जा सकता है.