‘आरएसएस की यूनिफॉर्म में भगवान’

हिंदी-अंग्रेज़ी के लगभग सभी अख़बारों में अमरीका में संसद के साझा सत्र में मोदी का संबोधन, बादलों के साथ मॉनसून के आने और फ़िल्म ‘उड़ता पंजाब’ से सेंसर बोर्ड के ‘पंजाब’ शब्द हटाने और कुछ अंश काटने को लेकर चल रहे विवाद को पहले पन्ने पर जगह मिली है. अंग्रेज़ी अख़बार ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ का कवर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2016 9:58 AM
undefined
'आरएसएस की यूनिफॉर्म में भगवान' 11

हिंदी-अंग्रेज़ी के लगभग सभी अख़बारों में अमरीका में संसद के साझा सत्र में मोदी का संबोधन, बादलों के साथ मॉनसून के आने और फ़िल्म ‘उड़ता पंजाब’ से सेंसर बोर्ड के ‘पंजाब’ शब्द हटाने और कुछ अंश काटने को लेकर चल रहे विवाद को पहले पन्ने पर जगह मिली है.

'आरएसएस की यूनिफॉर्म में भगवान' 12

अंग्रेज़ी अख़बार ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ का कवर कहता है, ‘आ गया’- केरल में मानसून पहुँच चुका है.

'आरएसएस की यूनिफॉर्म में भगवान' 13

अख़बार में छपी एक अन्य ख़बर के मुताबिक़ कोलकाता के दक्षिण में हरिदेवपुर में कॉलेज के एक छात्र, अनिरुद्धो बिस्वास को बाग़ से आम चोरी के शक में स्थानीय लोगों ने पीट-पीटकर घायल कर दिया. बाद में एक अस्पताल में 19 साल अनिरुद्धो की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ़्तार किया है.

'आरएसएस की यूनिफॉर्म में भगवान' 14

अंग्रेज़ी के अख़बार ‘इंडियन एक्सप्रेस’ में छपी एक ख़बर के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सेंसर बोर्ड के प्रमुख पहलाज निहलानी के उस आरोप का खंडन किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पंजाब को गलत ढंग से पेश करने के लिए आम आदमी पार्टी ने फ़िल्म उड़ता पंजाब में पैसे लगाए हैं.

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि फ़िल्म को रोकना दिखाता है कि पहलाज निहलानी भाजपा के इशारों पर काम कर रहे हैं.

'आरएसएस की यूनिफॉर्म में भगवान' 15

अख़बार में छपी एक अन्य ख़बर के अनुसार सूरत के लश्काना गाँव में स्वामीनारायण मिशन स्कूल का मंदिर, जब गर्मी की छुट्टियों के बाद खुला तो भगवान स्वामीनारायण की प्रतिमा आरएसएस की यूनिफॉर्म में नज़र आई.

स्कूल में 20 दिनों तक आरएसएस का कैंप लगाया गया था. मूर्ति की ये तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गईं, जिसके बाद विवाद छिड़ गया.

'आरएसएस की यूनिफॉर्म में भगवान' 16

‘द स्टेस्टमैन’ की बात करें तो, पाँचवे पन्ने पर छपी एक ख़बर में कहा गया है कि आयुष मंत्री श्रीपद नाइक ने कहा है कि इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए ‘सूर्य नमस्कार आसन’ और ‘ओम’ का उच्चारण अनिवार्य नहीं होगा, हालाँकि इसके बिना योग अधूरा है.

सूर्य नमस्कार आसन के बारे में उन्होंने कहा कि यह जटिल है और इसे 45 मिनट में कर पाना कठिन है.

'आरएसएस की यूनिफॉर्म में भगवान' 17

‘बिज़नेस स्टैंडर्ड’ अख़बार के पहले पन्ने पर कहा गया है कि अमरीकी कंपनियाँ भारत में 450 लाख़ डॉलर का निवेश करेंगीं. ई-कॉमर्स कंपनी ‘फ्लिपकार्ट’ के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए ‘अमेज़न’ भारत में 30 लाख़ डॉलर का निवेश करेगी.

'आरएसएस की यूनिफॉर्म में भगवान' 18

अंग्रेज़ी के अख़बार ‘द पायनियर’ में छपी एक ख़बर के अनुसार, दुनिया की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की फोर्ब्स की सूची में भारतीय स्टेट बैंक की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अरुंधति भट्टाचार्य और आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक चंदा कोचर समेत, चारभारतीय महिलाएं शामिल हैं.

इस लिस्ट में इंदिरा नूई, किरण मजूमदार शॉ और शोभना भरतिया के नाम भी शामिल हैं.

'आरएसएस की यूनिफॉर्म में भगवान' 19

डेकन क्रॉनिकल में छपी ख़बर के अनुसार अफ्रीका के नैरोबी शहर में कई घंटों तकबिजली गुल रही और इसकी वजह था एक बंदर.

यह बंदर एक ट्रांसफार्मर पर गिर गया था, जहाँ से संयंत्र से होनेवाली 180 मेगावॉट की बिजली आपूर्ति रूक गई. इस कारण चार घंटे तक शहर में अंधेरा छा गया.

वहीं दैनिक जागरण अख़बार में छपी एक अन्य ख़बर के मुताबिक़ दिल्ली में दो बार ऑड-ईवन योजना लागू करने वाले दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री गोपाल राय अपने पद से हटना चाहते हैं.

उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस संबंध में मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर बताया है कि विभाग में काम का बोझ अधिक है.

'आरएसएस की यूनिफॉर्म में भगवान' 20

इसी तरह दैनिक भास्कर में छपी ख़बर के मुताबिक़ हरियाणा में सामाजिक सुरक्षा के तहत मिलने वालीवृद्धावस्था पेंशन की नई शर्तों ने अजीब स्थिति पैदा कर दी है.

जैसे कि अगर परिवार की सालाना आय 2.40 लाख़ रुपए से कम है, तो 60 साल से ऊपर के सदस्य को पेंशन मिलेगी. लेकिन अगर उनके घर पर फ़्रिज़ है तो पेंशन पाने का उनका कोई हक़ नहीं रहेगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version