26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब मैक्सिकन राष्‍ट्रपति कार ड्राइव करके वेज खाना खिलाने पीएम मोदी को ले गए रेस्टोरेंट

मेक्सिको सिटी : चार देशों का दौरा पूरा करने के बाद नरेंद्र मोदी गुरुवार को मेक्सिको पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. मोदी के पहुंचने से पहले वहां भारतीय समुदाय के लोग एयरपोर्ट के बाहर जमा थे. मोदी ने जैसे ही मेक्सिको की धरती पर कदम रखा वहां मौजूद लोगों ने ‘मोदी-मोदी’ और ‘भारत […]

मेक्सिको सिटी : चार देशों का दौरा पूरा करने के बाद नरेंद्र मोदी गुरुवार को मेक्सिको पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. मोदी के पहुंचने से पहले वहां भारतीय समुदाय के लोग एयरपोर्ट के बाहर जमा थे. मोदी ने जैसे ही मेक्सिको की धरती पर कदम रखा वहां मौजूद लोगों ने ‘मोदी-मोदी’ और ‘भारत माता की जय’ नारे लगाने लगे. अमेरिका, स्विट्जरलैंड के बाद मोदी को मेक्सिको में भी कामयाबी हाथ लगी है. यहां राष्ट्रपति एनरिक पेना नीटो ने कहा कि हम एनएसजी में भारत की दावेदारी का समर्थन करते हैं.

कार्यक्रम के बाद दोनों नेता एक साथ बाहर निकले जिसके बाद का नजारा देखकर सब चौंक गए. दोनों नेता रात्रिभोज के लिए एक साथ एक कार पर निकले. इस कार को राष्‍ट्रपति एनरिक पेना नीटो खुद ड्राइव कर रहे थे. पीएम मोदी को रात्रि भोज कराने वे एक रेस्टोरेंट में ले गए जहां दोनों ने डिनर किया. इस रेस्टोरेंट में पीएम मोदी के लिए खास प्रकार के व्यंजन बनाए गए थे जो वेज था. यहां रात्रि भोज का आनंद लेने के बाद पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने कहा, ‘‘यह बहुत विशिष्ट सम्मान था. राष्ट्रपति खुद गाडी चलाकर नरेंद्र मोदी को शाकाहारी भोज के लिए एक रेस्तरां ले गए.’ स्वरुप ने रेस्तरां में मोदी और नीतो के साथ बैठे होने की तस्वीर भी ट्वीट की है. स्वरुप ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति नीतो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साथ भोजन किया.’ इससे पहले नीतो ने ट्विटर के जरिए मोदी का स्वागत किया। मोदी वाशिंगटन से मैक्सिको पहुंचे. नीतो ने लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आपका स्वागत करना सम्मान की बात है. मुझे विश्वास है कि मैक्सिको में आपका आना उपयोगी और खुशगवार होगा.’

पीएम मोदी के इस दौरे के जरिए मेक्सिको 30 साल बाद भारत के एजेंडे पर आ गया. आपको बता दें कि 1986 में राजीव गांधी यहां आए थे. उनके बाद 2012 में मनमोहन सिंह भी यहां पहुंचे थे, लेकिन तब उनका दौरा जी-20 समिट के लिए हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें