#DU Admission कम अंक लाने वाले छात्रों के लिए भी डीयू में भाषा पाठ्यक्रम में हैं अच्छे विकल्प

नयी दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय में नामांकन को लेकर ऑनलाइन प्रक्रिया जारी है. अबतक आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या दो लाख को पार कर रही है. हर बार दिल्ली विश्वविद्यालय में एक सीट पर लगभग पांच छात्र आवेदन करते हैं. इन आकड़ों को देखकर और कट ऑफ की चिंता करके आप आवेदन नहीं कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2016 12:37 PM
नयी दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय में नामांकन को लेकर ऑनलाइन प्रक्रिया जारी है. अबतक आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या दो लाख को पार कर रही है. हर बार दिल्ली विश्वविद्यालय में एक सीट पर लगभग पांच छात्र आवेदन करते हैं. इन आकड़ों को देखकर और कट ऑफ की चिंता करके आप आवेदन नहीं कर रहे हैं तो यह आपकी बड़ी भूल है. अगर आपके अंक 40 से 70 फीसदी के बीचहैं,तब भी आप आवेदन कर सकते हैं.
डीयू में पढ़ने का सपना कम अंक के बावजूद भी पूरा हो सकता है. भाषा पाठ्यक्रमों में ऐसे छात्रों के लिए अच्छी जगह होती है. डीयू में भाषा पाठ्यक्रमों में कम नंबर लाने वाले छात्रों के लिए अच्छे अवसर हैं. ज्यादातर छात्र अंको की दौड़ में पिछड़ जाते हैं लेकिन डीयू में पढ़ने के सपने को पीछे नहीं छोड़ पाते. ऐसे छात्रों को अक्सर कैंपस कॉलेजों में उर्दू, संस्कृत, हिंदी, पर्शियन जैसे विषयों में 50 से 60 फीसदी तक के अंको में दाखिला मिल जाता है.
स्नातक में लोग विषय को लेकर इसलिए भी चिंतिति होते हैं क्योंकि इन्हें रोजगार से जोड़कर देखा जाता है. स्नातक के बाद आप अपने भविष्य की दिशा तय करते हैं कि आपको किस क्षेत्र में जाना है लेकिन भाषा की पढ़ाई भी आपके भविष्य को सही दिशा दे सकती है. संस्कृत एवं अन्य भाषाओं में रोजगार के अवसर हैं. कई विशेषज्ञ मानते हैं कि भाषा को लेकर छात्रों का रुझान कम हुआ है.
#du admission कम अंक लाने वाले छात्रों के लिए भी डीयू में भाषा पाठ्यक्रम में हैं अच्छे विकल्प 2

Next Article

Exit mobile version