सिडनी : सिडनी के एक शॉपिंग मॉल में चाकू से लैस एक व्यक्ति पर आज पुलिस अधिकारियों ने गोलियां चलाईं जिसमें व्यक्ति समेत तीन महिलाएं घायल हो गईं. पुलिस ने बताया कि महिलाओं की उम्र 60 और 80 के बीच थी. न्यू साउथ वेल्स के पुलिस सहायक आयुक्त डेनिस क्लिफोर्ड ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस को उपनगरीय हॉर्न्सबी के पास एक मॉल में दोपहर के करीब चाकू से लैस एक व्यक्ति के होने की सूचना मिली. क्लिफोर्ड ने बताया कि अधिकारी जैसे ही व्यक्ति के पास पहुंचे, दोनों पक्षों का आमना सामना हुआ.
व्यक्ति एक बडे तेजधार चाकू के साथ पुलिस के समक्ष आया, जिससे पुलिस ने उसपर गोलियां चलाईं। गोलीबारी में व्यक्ति को कई गोलियां लगीं और इसी दौरान तीन महिलाएं भी गोली लगने से घायल हो गईं। चारों घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जाती है.
क्लिफोर्ड ने बताया कि पास के एक मनोरोग अस्पताल से व्यक्ति के लापता होने की सूचना मिली थी और व्यक्ति के मॉल में आने से पहले पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. क्लिफोर्ड ने बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र में अधिकारियों के बंदूक के इस्तेमाल करने सहित गोलीबारी की स्थितियों के संबंध में जांच शुरू की जाएगी.