अमेरिकी मीडिया की सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहे नरेंद्र मोदी
वाशिंगटन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी मीडिया में सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहे हैं. अमेरिका के विभिन्न समाचारपत्रों में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अच्छा कवरेज दिया गया. अमेरिका की प्रतिष्ठित अखबार न्यूयार्क टाइम्स में नरेंद्र मोदी की तसवीर कोपहले पेज परजगह दी है, इस तसवीर में अमेरिकी सांसद मोदी से ऑटोग्राफ मांग रहे […]
वाशिंगटन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी मीडिया में सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहे हैं. अमेरिका के विभिन्न समाचारपत्रों में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अच्छा कवरेज दिया गया. अमेरिका की प्रतिष्ठित अखबार न्यूयार्क टाइम्स में नरेंद्र मोदी की तसवीर कोपहले पेज परजगह दी है, इस तसवीर में अमेरिकी सांसद मोदी से ऑटोग्राफ मांग रहे हैं.न्यूयार्क टाइम्स ने अपने शीर्षक में लिखा है कि "मोदी के संबोधन से भारत व अमेरिका के बीच संबंधों की नयी शुरुआत होगी". हालांकि न्यूयार्क टाइम्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को लेंदी बताया. कैलिफोर्निया का जिक्र करते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री ने कैलिफोर्निया का नाम लिया जहां बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय काम करते हैं.
अमेरिकी अखबार न्यूयार्क टाइम्स ने अपने रिपोर्ट में बताया है कि इससे पहले भारत अमेरिका को संदेह की दृष्टि से देखता था, खासतौर से भारतीय वियतनाम युद्ध व दूसरे देशों पर सैन्य अतिक्रमण के रवैये को लेकर हमेशा शंका की दृष्टि से देखते थे. अखबार ने लिखा पहली बार भारत का कोई प्रधानमंत्री सैन्य पार्टनरशिप को लेकर उत्साहित दिख रहा है. खासतौर से अफगानिस्तान का जिक्र करते हुए लिखा कि अमेरिका के अफगानिस्तान नीति का भारत ने समर्थन किया. अखबार ने लिखा है कि 31 साल पहले भारत के प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने अफगानिस्तान में सोवियत रूस के सैन्य उपस्थिती को सही ठहराया था.
न्यूयार्क टाइम्स ने लिखा कि भारत और अमेरिका के संसदीय व्यवस्था के बीच साम्यता का जिक्र किया. अखबार ने लिखा कि राज्यसभा में भाजपा का बहुमत नहीं है. आर्थिक सुधार में उन्हें बाधाओं का सामना कर पड़ रहा है.अखबार ने मोदी के सोलर प्रोजेक्ट का जिक्र किया. मोदी चाहते हैं कि सस्ते सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए अमेरिका मदद करें.