लश्कर पर डाक्यूमेंट्री उसके रुख का प्रतिनिधित्व नहीं करता : चीन
बीजिंग : चीन ने उस वृत्तचित्र से अपना पल्ला झाड लिया जो देश के सरकारी चैनल पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्करे तैयबा की मुम्बई हमले में संलिप्तता को लेकर दिखा रहे हैं. चीन ने कहा कि यह एक अमेरिकी टेलीविजन का डब किया हुआ संस्करण है और यह किसी भी तरह से सरकार के रुख […]
बीजिंग : चीन ने उस वृत्तचित्र से अपना पल्ला झाड लिया जो देश के सरकारी चैनल पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्करे तैयबा की मुम्बई हमले में संलिप्तता को लेकर दिखा रहे हैं. चीन ने कहा कि यह एक अमेरिकी टेलीविजन का डब किया हुआ संस्करण है और यह किसी भी तरह से सरकार के रुख का प्रतिनिधित्व नहीं करता.
चीन के विदेश मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर जारी एक संक्षित बयान में कहा, ‘‘हमने चीनी मीडिया से सम्पर्क किया है और यह पता चला है कि उक्त कार्यक्रम चीनी भाषा में डब किया गया अमेरिकी वृत्तचित्र है.” बयान में कहा गया है,, ‘‘जो वह (वृत्तचित्र) कहता है वह चीन सरकार के रुख का प्रतिनिधित्व नहीं करता.
आतंकवाद से मुकाबले पर चीन के रुख में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है.” मंत्रालय की यह प्रतिक्रिया ‘चाइना सेंट्रल टेलीविजन’ पर दिखाये गए एक वृत्तचित्र के बारे में पूछे गए सवाल पर थी जो कि मुम्बई आतंकवादी हमले पर था और जिसमें हमले को पाकिस्तान से जोड़ा गया है.