VIDEO US राष्ट्रपति पद चुनाव: बराक ओबामा के समर्थन देने पर हिलरी ने कहा- ”Thanks, Obama”
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हिलरी क्लिंटन का समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि मुझे नहीं लगता कि इस पद के काबिल कोई और ज्यादा योग्य उम्मीदवार है. ओबाम के इस समर्थन के बाद व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिकी सीनेटर बर्नी सैंडर्स राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की […]
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हिलरी क्लिंटन का समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि मुझे नहीं लगता कि इस पद के काबिल कोई और ज्यादा योग्य उम्मीदवार है. ओबाम के इस समर्थन के बाद व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिकी सीनेटर बर्नी सैंडर्स राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार के रुप में हिलेरी क्लिंटन को समर्थन देने के राष्ट्रपति बराक ओबामा के निर्णय से हैरान नहीं हैं.
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कल कहा, ‘‘राष्ट्रपति ने पिछले सप्ताह सीनेटर सैंडर्स से तीन बार बात की और मुझे लगता है कि यह कहना सही होगा कि इन वार्ताओं के कारण सीनेटर सैंडर्स को आज की गई घोषणा से हैरानी नहीं हुई होगी.’ इससे पहले ओबामा ने व्हाइट हाउस में सैंडर्स से मुलाकात की थी जिसके तत्काल बाद उन्होंने एक ईमेल और वीडियो जारी करके हिलेरी को समर्थन देने के फैसले की घोषणा की.
Thanks, Obama. https://t.co/DzKgMFgdmP
— Hillary Clinton (@HillaryClinton) June 10, 2016
सैंडर्स ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का मुकाबला करने के लिए पार्टी की एकता को मजबूत बनाने का संकल्प लिया है. हिलेरी को इस मंगलवार को आवश्यक डेलीगेटों का समर्थन मिल गया और इसके साथ ही उनके राष्ट्रपति पद के चुनाव में अमेरिका की किसी बडी पार्टी की पहली महिला उम्मीदवार बनने का रास्ता साफ हो गया. अर्नेस्ट ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘मैं आपको उनके बीच हुई बातचीत की विस्तृत जानकारी नहीं दूंगा लेकिन मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि सीनेटर सैंडर्स हैरान नहीं हुए.’