ट्रंप के ”धूर्त” वाले टिप्‍पणी पर भड़की हिलेरी क्लिंटन, ट्विटर अकाउंट डिलीट करने को कहा

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की संभावित उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी पर ट्विटर के माध्यम से निशाना साधते हुए उनसे अपना अकाउंट डिलीट करने को कहा. हिलेरी के एक सहयोगी ने एएफपी को बताया कि 68 वर्षीय विदेश सचिव का संदेश वास्तव में एक युवा स्टाफकर्मी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2016 12:15 PM

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की संभावित उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी पर ट्विटर के माध्यम से निशाना साधते हुए उनसे अपना अकाउंट डिलीट करने को कहा.

हिलेरी के एक सहयोगी ने एएफपी को बताया कि 68 वर्षीय विदेश सचिव का संदेश वास्तव में एक युवा स्टाफकर्मी ने लिखा था. यह ट्वीट ट्रंप के उस ट्वीट के जवाब में किया जिसमें रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार ने टिप्पणी की थी कि किस प्रकार ‘‘ओबामा ने हाल में धूर्त हिलेरी को समर्थन दिया.’ हिलेरी के सोशल मीडिया निदेशक एलेक्स वाल के अनुसार यह ट्वीट 90 मिनट में 1,45,000 बार रीट्वीट हुआ और इस प्रकार यह ‘‘मुहिम का सर्वाधिक रीट्वीट होने वाला ट्वीट बन गया.’

इस ट्वीट को लेकर कई लोग हिलेरी के साथ नजर आए लेकिन उनके कुछ आलोचकों ने इस ट्वीट पर हिलेरी की खिंचाई की आौर अमेरिका की विदेश मंत्री के तौर पर सेवाएं देते समय निजी ईमेल अकाउंट का इस्तेमाल करने को लेकर उनकी निंदा की.

ट्रंप समेत रिपब्लिकन नेताओं ने इस मामले पर हिलेरी की आलोचना करते हुए कहा है कि उन्होंने अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा को जोखिम में डाला और उन पर उन अहम ईमेल डिलीट करने का आरोप लगाया जिनके बारे में वह यह नहीं चाहती है कि अमेरिकी उन्हें जानें.

रिपब्लिकन राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष रींसे प्रीबस ने ट्विटर पर कहा, ‘हिलेरी क्लिंटन, यदि किसी को पता है कि डिलीट की को कैसे इस्तेमाल करना है तो यह आप ही है.’ एक अन्य रिपब्लिकन जेफ डंकन ने कहा, ‘‘जैसे कि आपने अपने भी ई-मेल डिलीट किए?’

Next Article

Exit mobile version