आतंकी हाफिज सईद ने उगला जहर, बोला- अमेरिकी ड्रोन को देखते ही मार गिराओ

इस्लामाबाद : मुंबई आतंकवादीहमले का मास्टरमाइंड और मोस्ट वाटेंड पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद ने भारत से दोस्ती को लेकर अमेरिका के खिलाफ शुक्रवार को जमकर जहर उगला है. अपने भारत के प्रति नफरत भरे भाषणों के जरिये सुर्खियों में रहने वाले जमात-उद-दावा सरगना हाफिद सईद ने इस्लामाबाद में पाकिस्तान की सेना से आह्वान करते हुएआज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2016 10:56 PM

इस्लामाबाद : मुंबई आतंकवादीहमले का मास्टरमाइंड और मोस्ट वाटेंड पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद ने भारत से दोस्ती को लेकर अमेरिका के खिलाफ शुक्रवार को जमकर जहर उगला है. अपने भारत के प्रति नफरत भरे भाषणों के जरिये सुर्खियों में रहने वाले जमात-उद-दावा सरगना हाफिद सईद ने इस्लामाबाद में पाकिस्तान की सेना से आह्वान करते हुएआज कहा कि वो अमेरिका का ड्रोन देखते ही मार गिराएं.

हाफिज सईद ने कहा कि पाकिस्तानी सेना को देश के क्षेत्र में घुसने वाले किसी भी ड्रोन को मार गिराना चाहिए. हाफिज सईद का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान और अफगानिस्तान में अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि रिचर्ड ओल्सन गत 21 मई को अमेरिकी ड्रोन हमले में अफगान तालिबान सरगना मुल्ला अख्तर मंसूर के मारे जाने के बाद पहली बार पाकिस्तान आये हैं.

भारत-अमेरिका की बढ़ती दोस्ती से बुरी तरह बौखलाये और पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से आपसी संबंधों में आयेनये आयाम से हाफिज सईद ने शुक्रवार की नमाज के बाद सैकड़ों लोगों की भीड़ के सामने भाषण देते हुएयहबातें कहीं. उसने कहा कि भारत और अमेरिका, पाकिस्तान के खिलाफ दुश्मनी में एकजुट हो गये हैं. हाफिज सईद ने पहले ही एलान किया है कि वह अमेरिका के ड्रोन हमलों के खिलाफ पाकिस्तान के कई शहरों में प्रदर्शन करवाएगा.

गौर हो कि पिछले महीने 21 मई को अमेरिका के ड्रोन ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान इलाके में तालिबानी नेता मुल्ला अख्तर मंसूर को मार गिराया था. इस घटना को लेकर पाकिस्तान में जबरदस्त गुस्सा है और पाकिस्तान अमेरिका के संबंधों में इसकी वजह से काफी कड़वाहट भी आयी है. अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के पाकिस्तानी विदेश मंत्री के साथ मुलाकात के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि अमेरिका के ड्रोन का हमला पाकिस्तान के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप है और इससे पाकिस्तान के साथ अमेरिका के संबंधों पर असर भी पड़ेगा.

Next Article

Exit mobile version