बांग्लादेश में कार्रवाई में 3,000 लोग गिरफ्तार

ढाका : बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों और धर्मनिरपेक्ष लेखकों पर हो रहे सिलसिलेवार हमलों को रोकने के लिए देशभर में 37 चरमपंथियों सहित 3,000 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आज प्रत्येक हत्यारे को पकड़ने का आज संकल्प लिया. गिरफ्तार कियेगये चरमपंथी प्रतिबंधित जमातउल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के सदस्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2016 9:30 PM

ढाका : बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों और धर्मनिरपेक्ष लेखकों पर हो रहे सिलसिलेवार हमलों को रोकने के लिए देशभर में 37 चरमपंथियों सहित 3,000 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आज प्रत्येक हत्यारे को पकड़ने का आज संकल्प लिया. गिरफ्तार कियेगये चरमपंथी प्रतिबंधित जमातउल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के सदस्य हैं.

समझा जाता है कि संगठन ने हिंदुओं और ईसाइयों सहित धर्मनिरपेक्ष और उदार कार्यकर्ताओं और अल्पसंख्यकों पर अधिकांश हमले किये हैं. उप महानिरीक्षक एकेएम शहीदुर रहमान ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘37 चरमपंथियों में 27 जेएमबी के हैं.” खबरों के मुताबिक 3000 से अधिक संदिग्ध पिछले दो दिनों में गिरफ्तार कियेगये हैं. जिनमें से ज्यादातर लोग ठग और अपराधी हैं.

बांग्लादेश में इस्लामवादियों ने सिलसिलेवार हमले किये हैं. आइएसआइएस और ‘अल कायदा इन द इंडियन पेनीनसुला’ ने कुछ हमलों की जिम्मेदारी ली है लेकिन सरकार ने बांग्लादेश में इन संगठनों की मौजूदगी से इनकार किया है. प्रधानमंत्री हसीना ने अपनी अवामी लीग पार्टी की एक बैठक में कहा कि पुलिस हिंसा को उखाड़ फेंकेगी. उन्होंने कहा, ‘‘वे बांग्लादेश में कहां छिपेंगे. कोई नहीं भाग पायेगा. बांग्लादेश एक छोटा देश है. उनका पता लगाना मुश्किल काम नहीं होगा. उन्हें न्याय के दायरे में लाया जायेगा.

उन्होंने कहा कि प्रत्येक हत्यारे को न्याय के दायरे में लाया जाएगा और उनके सभी स्रोतों, वित्त प्रदाताओं और संरक्षकों को ढूंढ निकाला जायेगा तथा न्याय के दायरे में लाया जायेगा. उन्होंने देशवासियों से ऐसे हमलों के दौरान मूकदर्शक नहीं बने रहने को कहा. कृपया तमाशबीन नहीं बने. जब आप किसी पर ऐसे हमले होते देखते हैं तो प्रतिरोध करना और अपराधियों को पकड़ने की कोशिश करिए.

Next Article

Exit mobile version