पढ़ाई अब नहीं होगी बोरिंग

स्कूल में ढेर सारा होमवर्क अगर तुम्हें इरिटेट करता है, तो आज हम तुम्हें ऐसे वेबसाइट के बारे में बताते हैं जिसकी मदद से तुम अपना होमवर्क हंसते-खेलते मजे से पूरा कर लोगे. साथ ही बहुत सारा फन भी करोगे. वेबसाइट- www.timeforkids.comपर तुम्हें रोचक जानकारियों के अलावा मजेदार फोटो, वीडियो और बहुत से दुनिया भर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2014 10:33 AM

स्कूल में ढेर सारा होमवर्क अगर तुम्हें इरिटेट करता है, तो आज हम तुम्हें ऐसे वेबसाइट के बारे में बताते हैं जिसकी मदद से तुम अपना होमवर्क हंसते-खेलते मजे से पूरा कर लोगे. साथ ही बहुत सारा फन भी करोगे.

वेबसाइट- www.timeforkids.comपर तुम्हें रोचक जानकारियों के अलावा मजेदार फोटो, वीडियो और बहुत से दुनिया भर की विज्ञान और टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारियां भी मिल जायेंगी. आओ जानते हैं इस वेबसाइट पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में.

होमवर्क हेल्पर
पढ़ाई में अगर तुम थोड़े कमजोर हो या होमवर्क करने के लिए तुम्हें किसी के मदद की जरूरत है तो इस वेबसाइट के होमवर्क हेल्पर पेज पर जाकर तुम अपना होमवर्क आसानी से कर सकते हो. तुम्हें कोई बायोग्राफी, आर्टिकल या न्यूज स्टोरी पर असाइनमेंट मिला है तो इस पेज के ‘ए प्लस’ पेपर लिंक पर जाकर तुम आसानी से अच्छी बायोग्राफी लिख सकते हो. लिखते समय ग्रामर की गलतियों को ग्रामर विजार्ड में जाकर अपना ग्रामर सुधार सकते हो. अगर आर्टिकल लिखने के लिए टिप्स चाहिए तो राइटिंग टिप्स लिंक पर जाकर बड़े-बड़े लेखकों के टिप्स देख सकते हो. राइटर टूलबॉक्स मे जाकर तुम डिक्शनरी, वॉक्यूबलरी इत्यादि की मदद ले सकते हो. विज्ञान, इतिहास और भूगोल के सवाल की परेशानी का हल भी इस वेबसाइट पर मौजूद है. इसके लिए तुम्हें फ्लैशकार्ड लिंक पर जाना होगा.

यहां रिफ्रेशमेंट भी
होमवर्क करते-करत अगर तुम थक जाओ तो इस वेबसाइट पर मन बहलाने के साधन भी मौजूद हैं. इसके फोटो और वीडियो पेज पर जाकर तुम ढेरों रोचक और मनोरंजक फोटो एवं वीडियो का मजा ले सकते हो. ये मनोरंजक तो है ही ज्ञानवर्धक भी हैं.

देश-दुनिया की जानकारी
यदि तुम्हें विभिन्न देश-विदेश की भौगोलिक जानकारी, भाषा और संस्कृति की जानकारी, या फिर आर्थिक विषयों की जानकारी चाहिए हो, तो वेबसाइट के ‘अराउंड द वर्ल्ड’ लिंक पर क्लिक करने से महादेशों के अनुसार अलग-अलग देशों की लिंक मिलेगी जहां से तुम उस देश की जनसंख्या, क्षेत्रफल, ऐतिहासिक और भौगोलिक विशेषताओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हो. उम्मीद है तुम्हें यह वेबसाइट अच्छी लगेगी.

Next Article

Exit mobile version