चीन नौका हादसा : मृतकों की संख्या 14 हुई, एक अब तक लापता
बीजिंग : दक्षिण पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत में हुए नौका हादसे में मरने वालों की संख्या कुछ और शव मिलने के बाद 14 हो गई है. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, बचाव कर्मी लापता एक व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं जिसका अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. यह […]
बीजिंग : दक्षिण पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत में हुए नौका हादसे में मरने वालों की संख्या कुछ और शव मिलने के बाद 14 हो गई है. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, बचाव कर्मी लापता एक व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं जिसका अब तक कोई पता नहीं चल पाया है.
यह दुर्घटना चार जून को हुई जब 40 लोगों की क्षमता वाली एक नौका 18 लोगों को ले कर जा रही थी और गुआंगयुआन शहर की बाइलोन्ग झील में डूब गई. हादसे के तत्काल बाद चार लोगों को खींच कर बचा लिया गया लेकिन इनमें से एक बच्चे की बाद में अस्पताल में मौत हो गई। बचाव कर्मियों ने 13 शव निकाले हैं. प्रशासन के अनुसार, यह हादसा भंवर की वजह से हुआ.