#DU Admission : डीयू में नामांकन के साथ-साथ बाहरी छात्रों को दिल्ली में रहने की भी परेशानी

नयी दिल्ली : डीयू में नामांकन के लिए छात्र अभी भी ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं. जिन्होंने आवेदन कर लिया है वो अब कट ऑफ के इंतजार में हैं. कई छात्र अपने विषय को लेकर अभी भी चिंतित हैं. साऊथ कैंपस में आयोजित ओपेन डेज में छात्रों ने अपने मन में उठ रहे कई सवाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2016 10:58 AM

नयी दिल्ली : डीयू में नामांकन के लिए छात्र अभी भी ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं. जिन्होंने आवेदन कर लिया है वो अब कट ऑफ के इंतजार में हैं. कई छात्र अपने विषय को लेकर अभी भी चिंतित हैं. साऊथ कैंपस में आयोजित ओपेन डेज में छात्रों ने अपने मन में उठ रहे कई सवाल पूछ इनमें से ज्यादातर सवाल विषय को लेकर थे.

एक विषय को दूसरे विषय को पढ़ने की इच्छा पर जवाब मिला की आप दूसरा विषय जरूर चुन सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके नंबर में कटौती की जायेगी. इस सेशन में छात्रों को एक से ज्यादा फार्म भरने और अलग – अलग विषय चुनने का भी सुझाव दिया गया. दिल्ली विश्वविद्यालय में कट ऑफ औऱ सीट को लेकर अभी भी छात्रों के मन में कई सवाल हैं. इसके इतर छात्र अपने पसंदीदा कॉलेज में भी दाखिला चाहते हैं. पसंद के विषय और पसंद के कॉलेज में क्या दाखिला मिल पायेगा. इस तरह के कई सवाल छात्रों ने शिक्षकों से पूछे.

नामांकन के साथ – साथ छात्रों की सबसे बड़ी समस्या रहने की है. ज्यादातर छात्र दिल्ली के बाहर से पढ़ने आते हैं ऐसे में नामांकन के साथ- साथ छात्रों की सबसे बड़ी परेशानी रहने की होती है. कई छात्र नामांकन की प्रकिया के दौरान ही अपने लिए घर की तलाश करते हैं तो कई छात्र दिल्ली में अपने पुराने दोस्तों को साथ सेटल होने का प्लान बनाते हैं. दिल्ली में छात्रों के लिए रहने की सुविधा एक बड़ी समस्या है.

कॉलेज के अपने हॉस्टल है लेकिन छात्र इतने होते हैं कि हॉस्टल में सीट नहीं मिलती. यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने बाहर से आने वाले स्टूडेंट्स को हॉस्टल की सीटों के लेकर अलर्ट जारी कर दिया है कि वो आसपास के इलाकों में घर देख लें. डीयू के 18 कॉलेजों के हॉस्टल हैं पर छात्रों की संख्या के आधार पर कमरे नहीं है.

Next Article

Exit mobile version