बोले डोनाल्ड ट्रंप, चीन सबसे बडा उल्लंघन करने वाला देश

पिट्सबर्ग (अमेरिका): अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए संभावित रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया है कि चीन ‘सबसे बडा उल्लंघन करने वाला देश’ है क्योंकि वह अमेरिका में अपने सामान उडेल रहा है, बौद्धिक संपदा चुरा रहा है और अपने यहां कारोबार कर रही अमेरिकी कंपनियों पर भारी-भरकम कर लगा रहा है. ट्रंप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2016 12:39 PM

पिट्सबर्ग (अमेरिका): अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए संभावित रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया है कि चीन ‘सबसे बडा उल्लंघन करने वाला देश’ है क्योंकि वह अमेरिका में अपने सामान उडेल रहा है, बौद्धिक संपदा चुरा रहा है और अपने यहां कारोबार कर रही अमेरिकी कंपनियों पर भारी-भरकम कर लगा रहा है. ट्रंप ने पिट्सबर्ग में अपने समर्थकों से कहा, ‘‘चीन सबसे बडा उल्लंघन करने वाला है. मैक्सिको चीन का छोटा स्वरुप है.” उन्होंने कहा कि वह मुक्त व्यापार में विश्वास करते हैं लेकिन इसे निष्पक्ष होना चाहिए.

ट्रंप ने कहा, ‘‘मैं नहीं चाहता कि चीन हमारे देश में इस्पात लाकर उडेले। वे उडेल रहे हैं. वे बौद्धिक संपदा की चोरी कर रहे हैं.” उन्होंने आरोप लगाया और चेतावनी दी कि अगर वह राष्ट्रपति बनते हैं तो चीन को नतीजे भुगतने होंगे. ट्रंप ने कहा, ‘‘अगर वे सही से पेश नहीं आते हैं, हम उन पर कर लगाएंगे। वे :चीन: हम पर कर लगाते हैं. परंतु हम उनके बारे में कुछ नहीं करते हैं. एकतरफा मामला चल रहा है.”

रियल एस्टेट कारोबारी ट्रंप ने दावा किया कि राष्ट्रपति बनने पर वह चीन के साथ अच्छा संबंध रखेंगे और उसके साथ बेहतर सौदे करेंगे जिससे अमेरिका को फायदा होगा और रोजगार के नए अवसर पैदा करने में मदद मिलेगी. ट्रंप ने अपने भाषण में राष्ट्रपति बराक ओबामा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा कि ओबामा महान राष्ट्रपति होंगे, लेकिन इसका भरोसा किया था कि वह देश को एकजुट करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘वह बहुत बडे विभाजक हैं. देश कभी इतना बंटा हुआ नजर नहीं आया.”

Next Article

Exit mobile version