अमेरिका के नाइट क्लब में फायरिंग, 50 लोगों की मौत, 53 घायल

वाशिंगटन : अमेरिका के राज्य फ्लोरिडा के ऑरलैंडो शहर में एक नाइट क्लब में फायरिंग की खबर के बाद पुलिस तुरंत सर्तक हो गयी. दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में आतंकियों के मारे जाने की खबर है. पुलिस यह मान रही है कि यह हमला आतंकी हमला ही था लेकिन इसकी जांच करनी होगी इसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2016 2:12 PM

वाशिंगटन : अमेरिका के राज्य फ्लोरिडा के ऑरलैंडो शहर में एक नाइट क्लब में फायरिंग की खबर के बाद पुलिस तुरंत सर्तक हो गयी. दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में आतंकियों के मारे जाने की खबर है. पुलिस यह मान रही है कि यह हमला आतंकी हमला ही था लेकिन इसकी जांच करनी होगी इसे किन लोगों ने अंजाम दिया है. क्लब के अंदर ही हमलावरों को ढेर कर दिया गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को पूरा सहयोग किया. इस हमले में 50 लोगों के मारे जाने और 53 लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को अस्पताल में भरती कराया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार हमलावर ने यहां प्रवेश करते ही फायरिंग करनी शुरू कर दी जिसमें दो दर्जन से भी अधिक लोग घायल हो गए. खबर है कि हमलावर ने कुछ लोगों को बंधक भी बना रखा था. शुरूआत में यह भी खबर आयी थी कि हमलावर ने अपनी कमर में बम बांध रखा था . लेकिन पुलिस ने अबतक इसकी पुष्टि नहीं की है. पुलिस वालों ने आम लोगों से भी अपील की है कि अगर वो इस घटना के संबंध में कोई जानकारी पुलिस के साथ साझा करना चाहते हैं तो जरूर करें इससे जांच में मदद मिलेगी.

फायरिंग शहर में पुरूष समलैंगिको के एक क्लब ‘पल्स’ में हुई. घटनास्थल के कुछ वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं जिनमें घायलों का इलाज होते देखा जा सकता है. पुलिस ने इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर अपडेट जारी करनी शुरू कर दी थी. पुलिस वालों ने मीडियो को फोन कॉल करने और ईमेल ना करने की अपील की थी .

इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली पल्स नाइट क्लब को पुलिस ने घेर लिया था. . स्काई न्यूज के मुताबिक 25 लोगों को गोली मारी गई.ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि हमलावर के इरादे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की थी . स्थानीय पुलिस ने हमले के बाद इलाके सुरक्षा बढ़ा दी. . इस क्लब ने अपने फेसबुक पर ये संदेश लिखा है, ”हर कोई पल्स से निकल जाए और भागता जाए”.

हमले के तुरंत बाद एक पुलिस अधिकारी ने बताया था, ‘‘ लोग घायल हुए हैं. मेरे पास पुख्ता जानकारी नहीं है कि किसी की मौत हुई है.’ उन्होंने कहा, ‘‘अधिकारी इमारत की तलाशी लेने और लोगों को बाहर निकालने के लिए जा रहे हैं.’ पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि गोलीबारी की यह घटना ‘प्लस’ नाइटक्लब में हुई है. पुलिस विभाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कहा, ‘‘कई लोग घायल हुए हैं. इलाके से दूर रहिए.’

Next Article

Exit mobile version