18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाइट क्लब गोलीबारीः ट्रंप ने कहा कमजोर नेता हैं ओबामा दें इस्तीफा

वाशिंगटन : ओरलैंडो के नाइट क्लब में हुई गोलीबारी को लेकर अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए संभावित रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने राष्‍ट्रपति बराक ओबामा पर करारा प्रहार करते हुए उनका इस्तीफा मांगा है. ट्रंप ने कहा कि ओबाम एक कमजोर नेता हैं उन्हें हमले के फौरन बाद इस्तीफा दे देना चाहिए था. ट्रंप […]

वाशिंगटन : ओरलैंडो के नाइट क्लब में हुई गोलीबारी को लेकर अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए संभावित रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने राष्‍ट्रपति बराक ओबामा पर करारा प्रहार करते हुए उनका इस्तीफा मांगा है. ट्रंप ने कहा कि ओबाम एक कमजोर नेता हैं उन्हें हमले के फौरन बाद इस्तीफा दे देना चाहिए था. ट्रंप ने ओरलैंडो के एक गे क्लब में गोलीबारी की घटना को ‘कट्टर इस्लामी आतंकवाद’ की संज्ञा नहीं देने पर राष्ट्रपति बराक ओबामा का इस्तीफा मांगा है. दूसरी तरफ, उनकी प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेट नेता हिलेरी क्लिंटन ने आतंकी समूहों को पराजित करने के लिए प्रयासों को तेज करने का समर्थन किया है.

ट्रंप ने ओरलैंडो की घटना को लेकर एक के एक बाद कई ट्वीट किए. उन्होंने कहा, ‘‘क्या राष्ट्रपति ओबामा ‘कट्टर इस्लामी आतंकवाद’ शब्द का इस्तेमाल करेंगे? अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनको तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए.” ट्रंप ने दावा किया कि ओरलैंडो के गे क्लब पर गोलीबारी करने वाले अफगान मूल के बंदूकधारी उमर मतीन ने हत्याओं को अंजाम देते समय ‘अल्ला हू अकबर’ कहा था. इस घटना में 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने ट्रंप के इस दावे की पुष्टि नहीं की है.

संभावित रिपब्लिकन उम्मीदवार ने यह भी कहा कि लॉस एंजिलिस में गे परेड को निशाना बनाने के मंसूबे से निकले जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है उसका भी इसी से संबंध हो सकता है. बहरहाल, पुलिस ने इसके तार ओरलैंडो गोलीबारी कांड से जुडे होने से इंकार किया है. एक अलग बयान में ट्रंप ने हिलेरी क्लिंटन पर भी निशाना साधा. हिलेरी डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के करीब पहुंच गई हैं. उधर, हिलेरी ने ओरलैंडो की घटना को आतंकी कृत्य करार दिया और आतंकी समूहों को पराजित करने के लिए प्रयासों को तेज करने का भी आह्वान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें