ओरलैंडो हमले को अंजाम देने वाला खिलाफत का सिपाही : इस्लामिक स्टेट
बेरुत : अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत के ओरलैंडो में एक नाइट गे क्लब में एक युवक द्वारा 50 निर्दोष लोगों की जान ले लिये जाने के बाद इसकी जिम्मेवारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है.इसहत्याकांड को अंजाम देने वाले 29 वर्षीय उमर मतीन को आइएस ने खिलाफत का सिपाही बताया है. आइएस के रेडियो […]
बेरुत : अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत के ओरलैंडो में एक नाइट गे क्लब में एक युवक द्वारा 50 निर्दोष लोगों की जान ले लिये जाने के बाद इसकी जिम्मेवारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है.इसहत्याकांड को अंजाम देने वाले 29 वर्षीय उमर मतीन को आइएस ने खिलाफत का सिपाही बताया है. आइएस के रेडियो बुलोटिन में दावा किया गया है कि ओरलैंडो में गोलीबारी करने वाले बंदूकधारी खिलाफत का सिपाही था.
आईएस ने अपने रेडियो बुलेटिन ‘अल-बयान’ में कहा, ‘‘ऊपर वाले ने अमेरिका में खिलाफत के एक सिपाही को नाइट क्लब तक पहुंचाया और इस हमले को अंजाम दिलवाया. उसने 100 से अधिक लोगों को मार दिया और घायल कर दिया.’ इस समूह ने सीरिया और इराक में अपनी ‘खिलाफत’ की घोषणा की है.