14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्पादन में रोबोट का बढ़ रहा है दखल, भारत जैसे देशों में भी जॉब्स पर होगा असर

उत्पादन की प्रक्रियाओं में रोबोट के बढ़ते दखल से दुनियाभर में जॉब्स को लेकर चिंता बढ़ रही है. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन भी पिछले दिनों इस संबंध में चिंता जता चुके हैं. अनेक वैश्विक संस्थाएं लगातार इसका अध्ययन कर रही हैं और उनकी रिपोर्ट बताती है कि वाकई में भविष्य में अनेक […]

उत्पादन की प्रक्रियाओं में रोबोट के बढ़ते दखल से दुनियाभर में जॉब्स को लेकर चिंता बढ़ रही है. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन भी पिछले दिनों इस संबंध में चिंता जता चुके हैं.
अनेक वैश्विक संस्थाएं लगातार इसका अध्ययन कर रही हैं और उनकी रिपोर्ट बताती है कि वाकई में भविष्य में अनेक प्रकार के इनसानी जॉब्स पर रोबोट के हावी होने का खतरा बढ़ रहा है. क्या चिंता जतायी है रघुराम राजन ने और अमेरिकी इनवेस्टमेंट बैंक ‘बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच’ द्वारा हाल में जारी रिपोर्ट में रोबोट के बढ़ते असर को किस तरीके से दर्शाया गया है, जानें विस्तार से…
तकनीक तेजी से दुनिया को बदल रही है और इस बदल रही दुनिया में नौकरियों का स्वरूप और स्थान दोनों ही बदल रहा है. पिछले एक दशक से विकास और औद्योगीकरण की राह पर तेजी से आगे बढ़नेवाले देशों में इनसानी कामगारों की जगह रोबोट लेते जा रहे हैं.
इससे एक बड़ी चिंता उभर कर सामने आ रही है कि ये रोबोट इनसानी कामगारों की नौकरियां छीन सकते हैं. हालांकि, भारत में औद्योगिक क्षेत्र में अभी रोबोट के इस्तेमाल की शुरुआत ही हुई है, लेकिन सर्विस सेक्टर में भी इसके बढ़ते इस्तेमाल से इनसानी कामगारों की नौकरियाें पर संकट के बादल मंडराने की आशंका प्रबल होने लगी है.
खासकर उदारीकरण के ऐसे दौर में, जब भारत सरीखे अनेक विकासशील देशों में सर्विस सेक्टर में आउटसाेर्सिंग के जरिये व्यापक तादाद में नौकरियाें के अवसर सृजित हुए और इनकी निरंतरता के पीछे यह नीति सर्वाधिक बड़ा कारण रही. ‘रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया’ के गवर्नर रघुराम राजन ने हाल ही में इस संदर्भ में चिंता जतायी है कि इमर्जिंग मार्केट इकॉनोमीज, यानी ऐसेदेश जिनकी अर्थव्यवस्था तेजी से उभर रही है, में आउटसोर्सिंग के जरिये मिलनेवाली नौकरियों के मौके खत्म हो सकते हैं.
दरअसल, उदारीकरण के बाद से दुनियाभर में आउटसाेर्सिंग ने जोर पकड़ा और विकसित व औद्योगिक देशों द्वारा विकासशील देशों में आउटसोर्सिंग के जरिये काम कराने का सिस्टम सरल बना.
विकासशील देशों को इससे बड़ा फायदा यह हुआ कि उनके यहां ज्यादा तादाद में रोजगार के नये-नये अवसर पैदा हुए. आउटसोर्सिंग के कारण विभिन्न प्रकार की नौकरियां औद्योगिक और विकसित देशों से विकासशील देशों में आयी हैं. हालांकि, कमोबेश यह सिलसिला अब भी बरकरार है, लेकिन ऑटोमेशन और रोबोटिक्स के बढ़ते प्रभाव के कारण राजन ने चिंता जतायी है कि विकसित देश अब ये काम अपने यहां ही इन तकनीकों से निबटायेंगी.
रोबोटिक्स और ऑटोमेशन से सबसे ज्यादा नुकसान मध्यम वर्ग को : रघुराम राजन
आरबीआइ गवर्नर रघुराम राजन ने ‘द वर्ल्ड इन 2050’ के विमोचन के मौके पर कहा कि ऑटोमेशन और रोबोटिक्स से सबसे ज्यादा नुकसान भारत जैसे देशों में मध्यम वर्ग को होगा, जिन्हें अब तक इसका सबसे ज्यादा फायदा हो रहा है.
दशकों बाद दुनिया कहां पहुंच जायेगी, इस बारे में अंदाजा लगाना अभी बेहद मुश्किल है, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए आगामी पांच सालों में कितना बदलाव आयेगा, इसका अनुमान लगाना ज्यादा मुश्किल नहीं है. वर्ष 2050 तक यानी आज से करीब साढ़े तीन दशक बाद यह दुनिया कितनी बदल जायेगी इस बारे में किसी तरह की अटकलबाजी आसान नहीं है.
खबरों के मुताबिक राजन ने चिंता जतायी है कि थ्रीडी प्रिंटिंग और रोबोट जैसी तकनीकों के उभार से आउटसोर्सिंग का काम खतरे में पड़ सकता है. यह काम अब रोबोट कर सकता है.
कई देशों में इसके विरोध में प्रदर्शन भी हो रहे हैं. बहुत से औद्योगिक देश लोकलुभावन नीतियां अपना रहे हैं, जिस कारण भी यह आशंका ज्यादा गहरा रही है. दरअसल, अनेक औद्योगिक देशों के साथ उनके अपने राजनीतिक और आर्थिक हित जुड़े हुए हैं. ब्रिटेन में हुए जनमत संग्रह में देखा गया कि वे यूरोपियन यूनियन के साथ जुड़े रहना तो चाहते हैं, लेकिन अपने लिए अलग सिस्टम भी बनाये रखना चाहते हैं.
दुनियाभर में इस लिहाज से जिस तरह नीतियां बदल रही हैं, उसके संकेत कमोबेश कुछ इसी तरह के हैं. हालांकि, राजन ने यह भी कहा कि इस संदर्भ में एक बड़ा फैक्टर यह भी होगा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में आनेवाले किसी भी असंगत हालात से निबटने के लिए विभिन्न देश अपनी नीतियों में लचीलापन ला सकते हैं या नहीं. मौजूदा वित्तीय सिस्टम के तहत लिबरल मार्केट्स निश्चित रूप से इसकी चपेट में आ सकते हैं, क्याेंकि व्यापक रूप से ये एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं.
रोबोट क्रांति से बदलेगी इकोनॉमी
अ गले 20 सालों में रोबोट क्रांति वैश्विक अर्थव्यवस्था को बदल देगी. चूंकि मौजूदा उद्योगों में ज्यादा-से-ज्यादा काम मशीनों के जरिये निबटाये जायेंगे, इसलिए ये बदलाव आयेगा. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विकास से अनेक मैनुअल जॉब्स रोबोट के कब्जे में हो जायेंगे. जैसे- रोबोट वैक्यूम क्लीनर के मदद से कमरे की सफाई करेंगे या मशीन पार्ट्स को असेंबल करेंगे.
जिस दिन रोबोट में ‘सोचने’ की क्षमता पैदा हो जायेगी, उस दिन वे विश्लेषणात्मक कार्यों को निबटाते नजर आयेंगे, क्याेंकि इस कार्य में इनसान की सोच-समझ की जरूरत होती है. अमेरिका के इनवेस्टमेंट बैंक ‘बैंक आॅफ अमेरिका मेरिल लिंच’ इस संदर्भ में लंबे अरसे से अध्ययन कर रहा है और अपनी हालिया रिसर्च रिपोर्ट में उसने इन प्रभावों को दर्शाया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, स्टीम, मास प्रोडक्शन और इलेक्ट्रॉनिक्स के बाद दुनिया में दस्तक दे रही चौथी औद्योगिक क्रांति रोबोटिक्स के जरिये समूची अर्थव्यवस्था को अपनी चपेट में लेने की तैयारी में है. इस रिपोर्ट के प्रमुख लेखक ने चिंता जतायी है कि हम एेसे युग में प्रवेश कर चुके हैं, जहां हमारे सोचने और रहने के तरीकों में तेजी से बदलाव आ रहा है. रोबोट और आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस के उदय ने उद्योग-धंधों के प्रत्येक क्षेत्र को प्रभावित किया है और अब ये हमारी रोजाना की जिंदगी से जुड़ी चीजों पर असर डालेगा.
रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका जैसे देशों में कुछ चिंताजनक ट्रेंड उभर रहे हैं, क्योंकि हाल के वर्षों में पैदा होनेवाले मैनुअल या सर्विस जाॅब्स अपेक्षाकृत कम भुगतान यानी वेतन वाले देखे जा रहे हैं. साथ ही इसमें रिप्लेसमेंट का बड़ा जोखिम सामने दिख रहा है. इस रिपोर्ट में यह आकलन किया गया है कि वर्ष 2020 तक दुनिया में रोबोट और आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस का मार्केट 152.7 अरब डॉलर तक पहुंच जायेगा. साथ ही यह अनुमान भी व्यक्त किया गया है कि इन तकनीकों को अपनाने से कुछ खास उद्योगों में उत्पादकता 30 फीसदी तक बढ़ जायेगी.
जापान का कार उद्योग सबसे एडवांस मैन्यूफैक्चरिंग सिस्टम
जा पान में कार निर्माण उद्योग सबसे एडवांस मैन्यूफैक्चरिंग सिस्टम बन गया है. इस उद्योग में काम कर रहे रोबोट बिना किसी बाधा के महीने के 30 दिनों और 24 घंटे काम करते हैं.
इससे उत्पादकता तेजी से बढ़ रही है. मौजूदा समय में वैश्विक स्तर पर 10,000 कामगारों में औसतन 66 रोबोट्स हैं, जबकि जापान में कार बनानेवाली फैक्टरियों में यह औसत 1,520 है. वहीं दूसरी ओर दुनियाभर में समुद्र के भीतरी हिस्से में अनेक मैन्यूफैक्चरिंग जाॅब्स रोबोट के हाथों में जा रहे हैं. चूंकि यहां तक इनसानों को भेजना और वहां उनके समुचित तरीके से रहने, खाने-पीने और सुरक्षा आदि पर ज्यादा खर्च आता है, लिहाजा यहां रोबोट रखने का खर्चा बहुत कम होगा.
आशंका जतायी गयी है कि ऐसे इलाकों में रोबोट इनसानी कामगारों को 90 फीसदी तक रिप्लेस कर देंगे. वैसे देखा जाये तो मशीनों द्वारा इनसानों के प्रतिस्थापित किये जाने का भय कोई नया नहीं है. 19वीं सदी के आरंभ में जब स्टीम इंजन आधारित मशीनों ने उद्योग-धंधों में दखल दी थी, तब भी यह आशंका जतायी गयी थी. आप पायेंगे कि पिछले 200 सालों के दौरान समाज ने बदल रही तकनीक को अपने फायदे के लिहाज से बेहतरीन रूप से ढालने में कामयाबी पायी है.
‘द गार्डियन’ की एक रिपोर्ट में संबंधित विशेषज्ञ के हवाले से बताया है कि हमें रोबोट से डरने की बजाय अपनी कुशलता को विकसित करना चाहिए. शिक्षा और कुशलता इनसान के पास ऐसे दो बड़े हथियार हैं, जिनके सहारे वह खुद को उत्कृष्ट साबित कर सकता है.
बैंक आॅफ अमेरिका मेरिच लिंच की रिपोर्ट के प्रमुख तथ्य
1. रोबोट ज्यादा सस्ते और ताकतवर हो रहे हैं : वेल्डिंग का काम करने वाले रोबोट की कीमतों में पिछले एक दशक में बहुत कमी आयी है. वर्ष 2005 में जहां इसकी कीमत 1,82,000 डॉलर थी, वहीं पिछले साल ज्यादा विकसित वेल्डिंग रोबोट की कीमत 1,33,000 डॉलर थी. महज एक लाख डॉलर में अब ऐसे रोबोट खरीदे जा सकते हैं, जो एक दशक पहले के मुकाबले दोगुना ज्यादा काम करने में सक्षम हैं.
2. चीन है रोबोट का सबसे बड़ा खरीदार : वर्ष 2014 में चीन ने 57,000 रोबोट खरीदे. यह संख्या उस साल बेची गयी कुल रोबोट की संख्या का करीब एक-चाैथाई है. इसके पिछले साल भी चीन रोबोट का दुनिया में सबसे बड़ा खरीदार रहा था. वर्ष 2014 में चीन में प्रत्येक 10,000 औद्योगिक कामगारों में 35 रोबोट थे, जबकि जापान और जर्मनी में इनकी संख्या क्रमश: 300 और 385 थी. चीन में इसका सबसे बड़ा कारण बूढ़ी हो रही आबादी और तीव्र औद्योगीकरण को बताया गया है.
3. इनोवेटिव इंडस्ट्री खरीद रही बड़ी तादाद में रोबोट : कारों और ट्रकों के निर्माण में अनेक चरणों में कार्यों का निबटारा किया जाता है. वर्ष 2014 में दुनिया में कुल बिके रोबोट में आधे ऑटोमोटिव इंडस्ट्री ने ही खरीदे थे. असेंबली लाइन यानी बार-बार किये जानेवाले एक ही प्रकार के कार्य को इनसान के मुकाबले ज्यादा तेजी और दक्षता से करने में सक्षम है. अमेरिका में इनसानी कामगार से वेल्डिंग का काम कराने की लागत प्रति घंटा 25 डॉलर है, जबकि रोबोट के जरिये यह काम महज आठ डॉलर प्रति घंटे की दर से हो जाता है.
प्रस्तुति – कन्हैया झा
इन्हें भी जानें
किस जॉब पर
सबसे ज्यादा खतरा
बैंक आॅफ अमेरिका मेरिल लिंच की रिपोर्ट के मुताबिक, इन क्षेत्रों में ज्यादातर जॉब्स मशीनों के कब्जे में आ सकते हैं :
– बर्गर फ्लिपर्स : सैन फ्रांसिस्को के एक स्टार्टअप मोमेंटम मशीन ने एक ऐसे रोबोट को विकसित किया है, जो बर्गर को बनाने की सभी प्रक्रियाएं खुद ही करता है. यह रोबोट बर्गर को ग्रिल करने, बन टोस्टिंग करने, उसमें टमाटर, अचार और प्याज मिलाने जैसे सभी काम खुद ही करता है.
– मैन्यूफैक्चरिंग वर्कर्स : धनी देशों में अपेक्षाकृत कम कुशलता वाले औद्योगिक कामगारों द्वारा किये जानेवाले ज्यादातर कार्य मशीनों के माध्यम से हो सकता है. जापान और दक्षिण कोरिया जैसे देशों में यह प्रक्रिया बहुत आगे बढ़ चुकी है और मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में यहां ज्यादातर काम तकनीक के जरिये हो रहे हैं.
– डॉक्टर : दुनियाभर में पिछले वर्ष करीब 5,70,000 रोबो-सर्जरी को अंजाम दिया गया. न्यूयॉर्क में मेमोरियल स्लोआन-केटेरिंग कैंसर सेंटर के आेंकोलॉजिस्ट डायग्नोस्टिक के लिए आइबीएम के वॉट्सन सुपर कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके अलावा अब माइक्रोस्कोपिक कैमरा से लेकर रोबोटिक कंट्रोल्ड कैथेटर्स जैसे मेडिकल एप्लीकेशंस में कंप्यूटर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है.
– केयर वर्कर्स : दुनियाभर में बूढ़ी हो रही आबादी की देख-रेख करने के लिए उस अनुपात में केयर वर्कर्स की कमी हो रही है. भविष्य में ‘केयर बोट्स’ इनकी जगह ले सकते हैं, जो इस मामले में ज्यादा क्षमतावान होंगे और बुजुर्गों का पूरा ख्याल रखेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, अगले पाचं सालों में बुजुर्गों की देखभाल करनेवाले इन ‘केयर बोट्स’ की संख्या इतनी ज्यादा बढ़ जायेगी कि इसका टर्नओवर 17 अरब डॉलर तक पहुंच जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें