पेरिस: फ्रांसीसी पुलिसकर्मी की चाकू मारकर हत्या
पेरिस : पुलिसकर्मी की हत्या के बाद एक मकान में जा छिपे हत्यारे को कुछ ही घंटे बाद पुलिस के अभियान में मार गिराया गया. यह घटना सोमवार रात की है. गृहमंत्रालय के प्रवक्ता पियरे-हेनरी ब्रैंडेट ने कहा कि पेरिस के उत्तरपश्चिम में मैगननविले के एक मकान में महिला का शव बरामद किया गया. यह […]
पेरिस : पुलिसकर्मी की हत्या के बाद एक मकान में जा छिपे हत्यारे को कुछ ही घंटे बाद पुलिस के अभियान में मार गिराया गया. यह घटना सोमवार रात की है. गृहमंत्रालय के प्रवक्ता पियरे-हेनरी ब्रैंडेट ने कहा कि पेरिस के उत्तरपश्चिम में मैगननविले के एक मकान में महिला का शव बरामद किया गया. यह व्यक्ति कई घंटे से यहां छिपा हुआ था. प्रॉसीक्यूटर ने कहा कि तीन साल का एक बच्चा भी मकान में मिला. वह ‘‘स्तब्ध था लेकिन उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा था.”
पुलिस के सूत्रों ने एएफपी को शाम के समय बताया था कि हमलावर ने स्थानीय समयानुसार रात नौ बजे पुलिसकर्मी पर बार-बार धारदार हथियार से वार करने के बाद उनकी पत्नी और बेटे को उनके घर में बंधक बना लिया है. फ्रांस की विशिष्ट पुलिस इकाई ‘आरएआईडी’ के घटनास्थल पर पहुंच जाने के बाद वहां तीव्र विस्फोट सुनाई दिए. गृहमंत्रालय के प्रवक्ता पियरे-हेनरी ब्रैंडेट ने कहा, ‘‘बातचीत विफल रही थी. आधी रात को हमला करने का फैसला लिया गया.” आरएआईडी के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें मकान के अंदर ‘‘महिला का शव मिला” और ‘‘हमलावर मारा गया”.
प्रॉसीक्यूटर ने कहा कि बच्चे को चिकित्सीय देखभाल उपलब्ध करवाई जा रही है. गृह मंत्री बर्नार्ड काजेनूव ने पुलिस अधिकारी और उनके सहयोगी की मौत पर ‘‘भारी दुख” व्यक्त किया.