#DU Admission : पांच कट-ऑफ के बाद भी मिल सकता है एडमिशन
।।ब्यूरो, नयी दिल्ली।। दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कोर्सेज की लगभग 57 हजार सीटों के लिए पहली कट-ऑफ लिस्ट 27 जून को जारी की जायेगी. हर बार की तरह उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी पॉपुलर कोर्सेज की पहली पहली कट-ऑफ 90 से ऊपर ही रहेगी. इस बार डीयू ने पांच कट-ऑफ जारी […]
।।ब्यूरो, नयी दिल्ली।।
दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कोर्सेज की लगभग 57 हजार सीटों के लिए पहली कट-ऑफ लिस्ट 27 जून को जारी की जायेगी. हर बार की तरह उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी पॉपुलर कोर्सेज की पहली पहली कट-ऑफ 90 से ऊपर ही रहेगी. इस बार डीयू ने पांच कट-ऑफ जारी करने का निर्णय लिया.
इससे भले ही हजारों छात्रों के लिए दाखिले की राह आसान हो सकती है, लेकिन अंकों के इस गणित में काफी संख्या में छात्रों को निराशा हाथ लग सकती हैं. राहत की बात यह कि पांचों कट-ऑफ के बाद भी एडमिशन की संभावनाएं खत्म नहीं होंगी. इसके बाद कॉलेज विभिन्न कोर्सेज में रिक्त रह गयी सीटों के लिए अपने स्तर पर मेरिट जारी करेंगे. कॉलेजों की तरफ से पहली मेरिट लिस्ट 20 जुलाई को और अंतिम मेरिट लिस्ट 12 अगस्त को जारी की जायेगी.
-पांच कट-ऑफ के बाद कॉलेज अपने यहां रिक्त सीटों की कोर्सवार और वर्गवार सूची यूनिवर्सिटी पोर्टल और अपनी वेबसाइट पर जारी कर सकते हैं.
* इस एडमिशन प्रक्रिया में केवल ऐसे अभ्यर्थी ही शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने यूजी एडमिशन पोर्टल पर पहले से आवेदन कर रखा है, लेकिन जिन कॉलेजों में सीटें रिक्त रह गयी हैं, वहां के लिए उन्हें फिर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
* ऐसे छात्रों का आवेदन तीन दिनों के भीतर ही स्वीकार किया जायेगा.
* कॉलेज छात्रों के नाम, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नंबर और बेस्ट फोर के आधार पर प्रत्येक कोर्स के लिए मेरिट तैयार करेंगे. इसकी सूचना वेबसाइट और कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध होगी.
* कॉलेज की सूची में नाम आने के बाद छात्रों को दो दिनों के भीतर एडमिशन लेना होगा.
* यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित तिथियों में इस प्रकार योग्य छात्रों के लिए तीन मेरिट निकाली जायेगी.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेेशन 2.77 लाख के पार
डीयू के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन करानेवालों की संख्या 2,77,717 हो चुकी है. मंगलवार शाम छह बजे तक 1,66,830 छात्रों ने अपनी फीस का भुगतान कर आवेदन पूरा कर दिया. इन आवेदकों में लड़कों की संख्या 82,856 और लड़कियों की संख्या 83,965 रही. अन्य कैटेगरी के तहत अब तक कुल नौ छात्रों ने आवेदन किया है. वर्गवार आवेदनों में सामान्य वर्ग के तहत 1,11,807 छात्रों, अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन-क्रीमीलेयर) के तहत25,705 छात्रों, अनुसूचित जाति के तहत 24,312 छात्रों और अनुसूचित जनजाति के तहत 4,170 छात्रों ने अपना पंजीकरण पूरा कर दिया है.
एडमिशन काउंसेलिंग
मैंने पीसीबीइ और संस्कृत विषयों के साथ 78 प्रतिशत अंकों में 12वीं पास की है. इंगलिश में मुझे 83 प्रतिशत अंक मिले हैं. क्या मुझे इंगलिश ऑनर्स में प्रवेश मिल सकता है? -आकृति आनंद
कट-ऑफ जारी होने के बाद ही आपका प्रवेश तय हो पायेगा. हालांकि, इंगलिश ऑनर्स में आवेदकों की संख्या सबसे अधिक होती है और कट-ऑफ भी काफी ऊपर चला जाता है.
मैंने आवेदन में गलती से पिता जी के नाम की स्पेलिंग में ‘वी’ की जगह ‘डब्ल्यू’ कर दिया है. क्या आगे इससे समस्या तो नहीं आयेगी? -श्रीजा झा शास्त्री
बिल्कुल समस्या आ सकती है. आपको हाइस्कूल के प्रमाणपत्र के अनुसार ही नाम, जन्मतिथि का उल्लेख करना है. आप नयी आइडी से दोबारा आवेदन कर सकती हैं.
ओबीसी सर्टिफिकेट अंचल से बना हुआ या अनुमंडल से बना हुआ मान्य होगा? क्या एक साल का गैप होने से दिक्कत आयेगी? – शुभम कुमार
आपको मान्यताप्राप्त अथॉरिटी से जारी सर्टिफिकेट स्वप्रमाणित करके अपलोड करना होगा. यदि आपका सर्टिफिकेट 1 अप्रैल, 2015 के बाद बना है और उसमें आपके नॉन-क्रीमीलेयर होने का जिक्र है, तो आप इसका इस्तेमाल आय प्रमाणपत्र के रूप में भी कर सकते हैं.
मेरे सीबीएसइ बोर्ड से 12वीं में मैथ्स में 88 अंक, इकोनॉमिक्स में 95 अंक, बिजनेस स्टडीज में 89 अंक और इंगलिश में 83 अंक मिले हैं. मेेरे पास पास बास्केटबॉल में स्टेट लेवल का एनएसएस में यूनिवर्सिटी लेवल सर्टिफिकेट है. क्या डीयू के किसी अच्छे कॉलेज में प्रवेश मिल सकता है? – अनुश्री
आपको आवेदन करते समय स्पोर्ट्स कोटे के तहत आवेदन करना चाहिए. डीयू के कॉलेजों में स्पोर्ट्स कोटे के लिए पांच प्रतिशत सीटें आरक्षित होती हैं. इसकी मदद से आपको दाखिला मिलने में आसानी होगी.
मैंने 76.4 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास की है, इंगलिश में 97 अंक हैं. क्या इंगलिश ऑनर्स में एडमिशन मिल सकता है? – जान्हवी कपिल
इंगलिश में आपके अंक अच्छे हैं, लेकिन मेरिट बेस्ट फोर के आधार पर तय होगी, अत: आपके तीन अकादमिक विषयों के भी अंक शामिल किये जायेंगे.
मैंने 2015 में 72 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास की है. 12वीं मेें मेरे विषय भौतिकी, रसायन, गणित, अंगरेजी और (हिंदी व उर्दू) है. भाषा में हिंदी-उर्दू चुन सकते हैं? – हेलाल रजा, भागलपुर
यदि बीएससी (ऑनर्स) के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो मेरिट साइंस के तीन विषयों पर बनेगी. अन्य स्ट्रीम में मेरिट एक भाषा और तीन अन्य अकादमिक विषयों के आधार पर तय होगी.
डीयू के यूजी कोर्सेस में आवेदन के लिए इसीए का जिक्र किया गया है. इसका क्या मतलब है? – राकेश ओझा
इसीए का मतलब है एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी. डीयू इस केटेगरी के तहत आनेवाले छात्रों को दाखिले के समय पांच प्रतिशत की छूट देता है. इसमें डांस, कोरियोग्राफी, वोकल, इंस्ट्रूमेंटल, थियेटर, क्रिएटिव राइटिंग, डिबेट, फाइन आर्ट्स, डिजिटल मीडिया, क्विज, एनसीसी और एनएसएस जैसी एक्टिविटीज को शामिल किया गया है.
मैंने सीबीएसइ बोर्ड से 88 प्रतिशत अंकोें के साथ 12वीं पास की है. बीकॉम ऑनर्स में एडमिशन लेना चाहती हूं, लेकिन बेस्ट फोर की कैल्कुलेशन समझ में नहीं आ रही है. -सिमरन सिन्हा
सबसे पहले तो सभी अंकों का जिक्र करते हुए आवेदन कर दीजिए. बेस्ट फोर की कैल्कुलेशन कट-ऑफ जारी होने के बाद करनी होगी. इस एक भाषा और तीन अकादमिक विषयों को शामिल करना है.
दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले से संबंधित आपके मन में कोई सवाल है, तो हमें इ-मेल करें : delhi@prabhatkhabar.in